Loading election data...

Watch: रिंकू सिंह के लगातार 5 छक्कों को देखकर खुशी से नाचने लगे श्रेयस अय्यर, मैच के बाद वीडियो कॉल पर की बात

Rinku Singh KKR: अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में रिंकू सिंह के धमाकेदार पारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. वहीं, केकेआर की इस जीत बाद श्रेयस अय्यर के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Sanjeet Kumar | April 10, 2023 8:53 AM

Shreyas Iyer Rinku Singh sixes reaction video: आईपीएल 2023 से बाहर चल रहे कोलकाता नाइटराइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर उस समय खुशी से झूमे उठे जब रिंकू सिंह ने अहमदाबाद में खेले गए सीजन के 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को अविश्वनीय जीत दिलाई. रिंकू ने इस मैच में 21 गेंदों पर एक चौका और 6 छक्कों की मदद से 48 रनों की विनिंग पारी खेली. केकेआर की इस धमाकेदार जीत पर अय्यर के रिएक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

KKR की जीत पर श्रेयस अय्यर का जबरदस्त रिएक्शन

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह नितीश राणा केकेआर टीम की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन टीम से दूर होने के बावजूद अय्यर अपने टीम से जुड़े हुए हैं. दरअसल, श्रेयस अय्यर गुजरात टाइंटस बनाम केकेआर मुकाबला टीवी पर देख रहे थे. केकेआर को जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी, तब रिंकू सिंह ने लगातार दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई जिसे देख अय्यर के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह खुशी से झूम उठे और नाचने लगे. वहीं, उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से मैच के बाद एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अय्यर रिंकू से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रिंकू सिंह के लगातार 5 छक्कों की तारीफ करते हुए अय्यर ने डांस करना शुरू कर देते हैं.


केकेआर ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में केकेआर ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन ठोक डाले. मैच में एक समय केकेआर की जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. बता दें कि इस सीजन में केकेआर की यह लगातार दूसरी जीत है.

Also Read: IPL Points Table 2023: रिंकू सिंह के दम पर KKR ने लगाई लंबी छलांग, SRH ने खोला जीत का खाता

Next Article

Exit mobile version