18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni खेल रहे हैं अपना आखिरी IPL! रिटायरमेंट को लेकर फिर दिया बड़ा हिंट, जानिए क्या कहा

एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक रिकॉर्ड जीत दर्ज की. वहीं इस मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर एक और बड़ा हिंट दिया है.

MS Dhoni on his IPL Retirement: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक रिकॉर्ड जीत दर्ज की. टीम ने इस स्टेडियम का सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाया और केकेआर को उसके घरेलू मैदान पर 49 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके ने अपने तीन बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में केकेआर 186 रन ही बना सकी. वहीं इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने फिर से अपने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. ईडन गार्डन्स में धोनी ने कहा कि फैंस उन्हें फेयरवेल देना चाहते हैं.

धोनी ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. कोलकाता का मैच होने के बाद भी स्टेडियम में येलो आर्मी की संख्या ज्यादा नजर आई. वहीं इस मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि ‘ मैं दर्शकों के समर्थन के लिए धन्यवाद कहूंगा, वे बड़ी संख्या में आए. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी अगली बार केकेआर की जर्सी में आएंगे. फैंस मुझे फेयरवेल देने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद’.

चेपॉक में भी संन्यास को लेकर दिया था बड़ा बयान

इससे पहले सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया था. धोनी ने कहा था कि ‘यह मेरे करियर का आखिरी दौर है. मरे लिए इस इन्जॉय करना महत्वपूर्ण है. यहां आना काफी अच्छा है. यहां मुझे बहुत प्यार मिला है. वह हमेशा देर तक मुझे सुनने के लिए रूके रहते हैं. मुझे बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है. पर मैं इसकी शिकायत नहीं कर रहा हूं’.

Also Read: IPL 2023: CSK की जीत के बाद MS Dhoni की फैन बनी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, तारीफ में कही यह बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें