Loading election data...

KKR vs GT Playing 11: कोलकाता का किला भेदने उतरेगी गुजरात, यहां जानिए प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला गुरुवार (29 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

By Saurav kumar | April 29, 2023 7:27 AM
an image

Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans Playing 11: आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला गुरुवार (29 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. एक ओर केकेआर ने पिछले मुकाबले में आरसीबी को उसी के घर बैंगलोर में हराया था. दूसरी ओर गुजरात ने लखनऊ को उन्हीं के घर में रोमांचक मैच में धोया था. ऐसे में दोनों ही टीमें कमाल की फॉर्म में चल रही है और यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. वहीं इस मैच से पहले यहां देखिए प्लेइंग 11.

पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को फायदा होता है. ऐसे में फिरकी गेंदबाज मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा

कब और कहां देखें मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 39वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: WTC फाइनल में श्रेयस अय्यर के जगह रहाणे का सही विकल्प,रवि शास्त्री ने बताया कारण
केकेआर और गुजरात की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स – एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

Exit mobile version