KKR vs GT: केकेआर बनाम गुजरात मैच में होगी चौके-छक्कों की बारिश, इन 5 बल्लेबाजों पर रहेगी सबकी नजरें
आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला गुरुवार (29 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले में फैंस चौके-छक्कों की बारिश होते हुए देख सकते हैं.
आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला गुरुवार (29 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैदान पर अभी तक एक से बढ़कर एक हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. ऐसे में फैंस को यही उम्मीद है कि आज होने वाले मैच में भी जमकर चौके-छक्के लगेंगे. वहीं इस मैच से पहले आज हम आपको दोनों टीमों के 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो इस मैच में बल्ले से धमाका कर सकते हैं.
यह 5 बल्लेबाज कर सकते हैं धमाका
रिंकू सिंह – केकेआर के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह पर गुजरात के मुकाबले में सबसे ज्यादा नजरे रहेंगे. दरअसल, गुजरात के खिलाफ ही रिंकू ने आखिरी ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. वहीं रिंकू का बल्ला भी इस सीजन जमकर चल रहा है. वह अबतक खेले 8 मैचों में 158.86 के स्ट्राइक रेट और 62.75 के शानदार औसत से 251 रन बना चुके हैं.
शुभमन गिल – गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बल्ला भी आईपीएल के मौजूदा सीजन में जमकर चला है. वह अबतक खेले 7 मैचों में 284 रन बना चुके हैं. ऐसे में उनपर आज के मुकाबले में खास नजरे रहेंगी. वह केकेआर के खिलाफ मैच में बल्ले से धमाका कर सकते हैं.
वेंकटेश अय्यर – केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का बल्ला जमकर बोल रहा है. वह इस सीजन में अपनी टीम की ओर से शतक भी जड़ चुके हैं. ऐसे में ईडन गार्डन्स में अय्यर का बल्ला चौकों-छक्कों की बरसात कर सकता है.
Also Read: DC vs SRH Playing 11: दिल्ली से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी हैदराबाद, यहां जानिए प्लेइंग 11
डेविड मिलर – गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर का बल्ला अबतक इस सीजन में कुछ खास नहीं चला है. पर वह दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. गुजरात को पूरी उम्मीद होगी की केकेआर के खिलाफ मिलर गेंदबाजों की बोलती बंद कर दें.
नितीश राणा – केकेआर के कप्तान नितीश राणा का बल्ला खूब बोल रहा है. राणा इस सीजन में अपनी टीम के लिए कई तूफानी और बहुमूल्य पारियां खेल चुके हैं. टीम को आज भी गुजरात के खिलाफ उनसे बड़ी और मैच विनिंग पारी की उम्मीद रहेगी.