24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR vs RCB: केकेआर को मिलेगा ‘पठान’ का साथ, टीम को चीयर करने ईडन गार्डंस पहुंचेंगे शाहरुख खान!

IPL 2023, Shah Rukh Khan: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में आज (6 अप्रैल) अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डंस पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से भिड़ेगी. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

KKR vs RCB Shah Rukh Khan: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और टीम को पंजाब किंग्स के हाथों पहले मैच में 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, केकेआर की टीम आज (6 अप्रैल) अपना दूसरा मुकाबला अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डंस पर खेलेगी. जहां टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा. वहीं, इस मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने बॉलीवुड के बादशाह और केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. शाहरुख कई सालों बाद अपनी टीम का हौसला बढ़ाने ईडन गार्डंस आएंगे.

केकेआर को सपोर्ट करने पहुंचेंगे शाहरुख खान

केकेआर की टीम 1438 दिन के बाद ईडन गार्डंस पर अपना पहला मैच खेलेगी और ऐसा माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. आखिरी बार शाहरुख खान को ईडन गार्डंस में 28 अप्रैल, 2019 को वापस देखा गया था. जिसमें टीम ने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हराया था. ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख मैच के दिन ही कोलकाता पहुंच जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख के साथ उनके बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान के अलावा कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों के मैच में शामिल होने की उम्मीद है. वहीं, इस मैच में जूही चावला के भी मौजूद होने की उम्मीद है.


केकेआर और आरसीबी के बीच होगी कांटे की टक्कर

गौरतलब है कि केकेआर ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह नितीश राणा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. अय्यर चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. जिसके बाद केकेआर ने जेसन रॉय को 2.80 करोड़ रुपये में अय्यर की जगह टीम में शामिल किया है. अब टीम का दूसरा मुकाबला आरसीबी के खिलाफ है. आरसीबी अपने पहले मैच में शानदार नजर आई थी, टीम के दोनों ओपनर विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक जड़ा था. टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. होम ग्राउंड होने के बावजूद केकेआर के लिए ये मैच काफी मुश्किल होने वाला है.

Also Read: IPL 2023: ‘धोनी और CSK स्वर्ग में लिखी प्रेम कहानी है’, चेपॉक में चेन्नई की जीत पर पूर्व क्रिकेटर का रिएक्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम स्क्वॉड

नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वीज, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास और मनदीप सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें