KKR vs RCB Playing XI: आज केकेआर और आरसीबी में कांटे की टक्कर, जानिए संभावित प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स
IPL 2023, KKR vs RCB: आईपीएल 2023 में आज (6 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कांटे की टक्कर होगी. दोनों टीमें शाम 7.30 बजे ईडन गार्डंस में आमने-सामने होगी. मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2023, KKR vs RCB Playing XI: आईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला आज (6 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में शाम 7.30 बजे होगा. केकेआर इस मैच में सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी जबकि बैंगलोर की टीम जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. तो आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स.
केकेआर और आरसीबी के बीच होगी कांटे की टक्कर
आरसीबी ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी. ऐसे में इस टीम की प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है. हालांकि, चोटिल रीस टॉप्ली की जगह डेविड विली को मौका मिल सकता है. वहीं, केकेआर को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ जीत के इरादे से उतरेगी. बता दें कि, केकेआर ने जेसन रॉय को 2.80 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया है. केकेआर को नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है तो वहीं आरसीबी में भी जोश हेजलवुड, रीस टोप्ले जैसे खिलाड़ियों ने चोटिल होकर टीम की परेशानी बढ़ाई है.
पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच टॉस के लिहाज से बेहद अहम है. साथ ही ये पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा यहां गेंद स्पिन होगी जिससे स्पिनर्स को मदद मिलेगी. ये पिच टी20 क्रिकेट के लिए अक्सर हाई स्कोरिंग रही है. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
Also Read: IPL Points Table 2023: पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत के बाद जानिए क्या है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
केकेआर संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय/ जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, एंडर रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
आरसीबी संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
कब और कहां देखें मुकाबला?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला आज (6 अप्रैल) कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.