17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 KKR vs RCB: शार्दुल ठाकुर ने जड़ा फास्टेस्ट फिफ्टी, 20 गेंद पर बना डाले 51 रन

आईपीएल 2023 के गुरुवार के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 20 गेंद पर 51 रन बनाये. अपनी अर्धशतक के लिए उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े. उन्होंने जोस बटलर की बराबरी कर ली.

गुरुवार को आईपीएल 2023 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने इस रिकॉर्ड में जोस बटलर की बराबरी कर ली है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने भी 20 गेंद पर ही अर्धशतक जड़ा था. शार्दुल ने आज रिंकु सिंह के साथ 103 रनों की शतकीय साझेदारी की. इसके दम पर केकेआर ने जीत के लिए आरसीबी को 205 रनों की लक्ष्य दिया.

शार्दुल ने बनाये 68 रन

शार्दुल ठाकुर 68 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी 29 गेंद की पारी नौ चौके तीन छक्के लगाये. उनके साथ पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाले रिंकु सिंह ने 40 रनों की पारी खेली. शार्दुल ने 20 गेंद पर छह चौके और तीन छक्के के मदद से 51 रन बनाये. पारी की शुरुआत करने आये अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज ने 57 रनों की शानदार पारी खेली. एक छोर से विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर गुरबाज डटे रहे.

Also Read: IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, DC के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे जोस बटलर!
केकेआर ने बनाये 204 रन

मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ सात विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. केकेआर का 12वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 89 रन था जिसके बाद ठाकुर और रिंकु ने 47 गेंद में छठे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी कर टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया. ठाकुर ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए अपनी 29 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया.

केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे

इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा केकेआर का कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंचा. गुरबाज 44 गेंद का सामना किया जिसमें छह चौके और तीन छक्के जड़े थे. रिंकु ने भी ठाकुर का अच्छा साथ निभाते हुए 33 गेंद में दो चौके और तीन छक्के लगाये जिसमें 101 मीटर लंबा छक्का भी शामिल रहा. आरसीबी के लिए डेविड विली (एक मेडन, 16 रन देकर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (26 रन देकर दो विकेट) ने एक ओवर में केकेआर को दोहरे झटके दिये लेकिन टीम के गेंदबाज ठाकुर की पारी पर लगाम नहीं कस सके.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें