22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR vs RR: ‘मोचा’ के साये में रद्द होगा केकेआर और राजस्थान का मुकाबला! मैच से पहले यहां जानिए वेदर अपडेट

आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला आज (11 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. वहीं इस मैच में चक्रवात मोचा का साया भी पड़ते हुए दिख सकता है और मुकाबला रद्द हो सकता है.

आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला आज (11 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डन में आमने सामने होंगी. यह दोनों टीमों के बीच इस सीजन की पहली भिंड़त होगी. हालांकि इस रोमांचक टक्कर में चक्रवात मोचा का भी साया दिख सकता है और बारिश के कारण यह मैच रद्द हो सकता है. ऐसे में इस मैच से ठीक पहले आज हम आपको वेदर रिपोर्ट की पूरी जानकारी देंगे.

मोचा के साये में धुल जाएगा मैच

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात मोचा खतरनाक रूप ले रहा है. हालांकि फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, इस भयानक चक्रवात का असर केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच पर नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग ने बताया कि मोचा का असर राजधानी कोलकाता में शनिवार से पड़ सकता है और शहर और इसके आस-पास के इलाके में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि आज होने वाले मुकाबले में बारिश का खतरा नहीं है. कोलकाता में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. क्रिकेट के एक रोमांचक मैच के लिए यह एक आदर्श तापमान है.    

पिच रिपोर्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी मुंबई की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. हालांकि स्पिनर्स को भी इस स्टेडियम में काफी मदद मिलती है. वहीं ओस भी इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यहां अच्छा माना जाएगा.

Also Read: KKR vs RR: रिंकू सिंह ने राजस्थान को दी वॉर्निंग, मैच में बल्ले से करेंगे कमाल, VIDEO VIRAL
कब और कहां देखें मुकाबला?

केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 56वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें