RR vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला आज (11 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डन में आमने सामने होंगी. यह दोनों टीमों के बीच इस सीजन की पहली भिंड़त होगी. केकेआर ने पिछले मैच में जीत हासिल की थी तो वहीं राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. तो चलिए जानते हैं कोलकाता बनाम राजस्थान मैच की संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की सारी जानकारी.
कोलकाता और राजस्थान की टीमें आईपीएल 2023 में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. दोनों ही टीमों ने अब तक खेले अपने 11-11 मैचों में 5 जीत हासिल की हैं और इस समय राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान और केकेआर की टीम छठे स्थान पर मौजूद है. बता दें कि दोनों टीमें आईपीएल में अब तक कुल 26 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इन मैचों में कोलोकाता ने 14 बार और राजस्थान ने 12 बार जीत अपने नाम की है. यानी हेड टू हेड आंकड़े में केकेआर का पलड़ा भारी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी मुंबई की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. हालांकि स्पिनर्स को भी इस स्टेडियम में काफी मदद मिलती है. वहीं ओस भी इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यहां अच्छा माना जाएगा.
केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 56वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
Also Read: IPL 2023: ‘मुझे ज्यादा मत दौड़ाओ’, CSK खिलाड़ियों को MS Dhoni ने दी चेतावनी