KKR vs RR: राजस्थान का ये स्टार बॉलर केकेआर के लिए बनेगा बड़ी मुसीबत, पिछले सीजन हैट्रिक लेकर मचाया था तहलका
इंडियन प्रीमियर लीग में आज केकेआर और राजस्थान के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. इस मुकाबले में केकेआर को राजस्थान के शातिर गेंदबाज युजवेंद्र चहल से खासतौर पर बचकर रहना होगा.
आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला आज (11 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डन में आमने सामने होंगी. यह दोनों टीमों के बीच इस सीजन की पहली भिंड़त होगी. वहीं इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने हैट्रिक विकेट को याद किया है जो उन्होंने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ली थी.
केकेआर के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं युजवेंद्र चहल
स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल बात करते नजर आ रहे हैं. चहल बातचीत में केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2022 की अपनी हैट्रिक को याद करते हैं. चहल उसे याद करते हुए बताते हैं कि ‘उस हैट्रिक से पहले मुझे दो ओवर में काफी रन पड़े थे. मुझे पता था कि मैं वापसी कर सकता हूं. संजू ने मुझे कहा था तुम्हे 16 से 20 रन एक ओवर बचाने है तुम्हें तैयार रहना है. इसके बाद संजू ने मुझसे कहा युजी अब सब तुम्हारे ऊपर है. संजू को देखकर माही भाई की छवि याद आती है. इसके बाद मैंने पहली बॉल पर वेंकटेश अय्यर को आउट किया, उसके बाद दूसरा विकेट शिवम मावी का मिला. पर जब कमिंस मैदान पर आए तो मुझे पता था कि ये गुगली का वेट कर रहा है. मैंने उस समय हैट्रिक का नहीं सोचा था. मेरे मन में यही चल रहा था कि इस गेंद पर चौका या बाउंड्री नहीं जाए बस. इसलिए मैंने वाइडर वाला लेग स्पिन डाला और विकेट मिल गई’.
इस साल कमाल के फॉर्म में हैं चहल
केकेआर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का फॉर्म काफी कमाल का रहा है. ऐसे में वह आज होने वाले मुकाबले में भी कोलकाता के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. इस सीजन चहल अभी तक 17 विकेट ले चुके हैं. अगर केकेआर के खिलाफ चहल का प्रदर्शन कमाल का रहता है तो राजस्थान के लिए जीत की राह आसान हो जाएगी.
Also Read: KKR vs RR Dream 11: केकेआर और राजस्थान के ये खिलाड़ी बनाएंगे करोड़पति! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम