14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: Shubman Gill से लेकर Nicholas Pooran तक, जानिए इस सीजन के टॉप परफॉमर्स के बारे में

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की चैंपियन बन गयी है. फाइनल मुकाबले में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस के बाद अब चेन्नई पांच खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई. यहां जानें आईपीएल 16 में किन खिलाड़ियों का प्रभाव ज्यादा रहा

Undefined
Ipl 2023: shubman gill से लेकर nicholas pooran तक, जानिए इस सीजन के टॉप परफॉमर्स के बारे में 8

शुभमन गिल

मोहित शर्मा ने अगर गेंद से दूसरे क्वालिफायर में रंग जमाया, तो उनसे पहले शुभमन गिल ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई. गिल ने मुंबई के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ करते हुए महज 60 गेंदों पर 129 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली.

Undefined
Ipl 2023: shubman gill से लेकर nicholas pooran तक, जानिए इस सीजन के टॉप परफॉमर्स के बारे में 9

यशस्वी जायसवाल

भले ही राजस्थान रॉयल्स टीम प्लेऑफ में अपनी जगह ना बना पाई हो, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने इस साल एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर सभी को अपना मुरीद बना लिया. जहां जायसवाल ने इस साल सबसे तेज आईपीएल इतिहास का अर्धशतक जमाया, KKR के खिलाफ इस बल्लेबाज ने सिर्फ 13 गेंदों में ये कारनामा किया.

Undefined
Ipl 2023: shubman gill से लेकर nicholas pooran तक, जानिए इस सीजन के टॉप परफॉमर्स के बारे में 10

फाफ डु प्लेसिस

इस सीजन आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कमाल की बैटिंग की है. वह हर मैच में चौकों-छक्कों की बारिश करते दिखे. उन्होंने शुभमन गिल के बाद इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा 36 छक्के लगा चुके हैं.

Undefined
Ipl 2023: shubman gill से लेकर nicholas pooran तक, जानिए इस सीजन के टॉप परफॉमर्स के बारे में 11

सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल सीजन 16 में अपनी तूफानी प्रदर्शन के दम पर दिल जीता है. सूर्या के बल्ले से इस सीजन 43.21 की औसत और 181.14 के लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ 16 मैचों में 605 रन निकले. सूर्या इसी के साथ मुंबई इंडियंस के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं.

Undefined
Ipl 2023: shubman gill से लेकर nicholas pooran तक, जानिए इस सीजन के टॉप परफॉमर्स के बारे में 12

रिंकू सिंह

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर चमके. रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक ओवर में पांच छक्के जमाकर अपने नाम की सनसनी फैलाई. रिंकू ने यश दयाल के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में पांच सिक्स जड़े और ओवर में 31 रन बनाते हुए केकेआर को यादगार जीत दिलाई.

Undefined
Ipl 2023: shubman gill से लेकर nicholas pooran तक, जानिए इस सीजन के टॉप परफॉमर्स के बारे में 13

मोहित शर्मा

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का जलवा आईपीएल 2023 में खूब देखने को मिला. मोहित ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते डिफेंडिंग चैंपियन को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई. मोहित ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम किया.

Undefined
Ipl 2023: shubman gill से लेकर nicholas pooran तक, जानिए इस सीजन के टॉप परफॉमर्स के बारे में 14

निकोलस पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इस सीजन अपने बल्ले से जमकर तबाही मचाई. पूरन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महज 15 गेंदों में अर्धशतक ठोका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें