IPL 2023: क्या नितीश राणा करेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिताबी सूखे को खत्म? जानें KKR की ताकत और कमजोरियां
IPL 2023, KKR: दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह नितीश राणा को टीम कप्तानी सौंपी गई है. इस टीम ने 2014 के बाद से अब तक खिताब पर कब्जा नहीं किया है.
IPL 2023, Kolkata Knight Riders: आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पहला मुकाबला 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ होगा. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं. ऐसे में श्रेयस की जगह युवा खिलाड़ी नितीश राणा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. नितीश एक अच्छे खिलाड़ी जरूर हैं, लेकिन उनके पास कप्तानी करने का अनुभव नहीं है. ऐसे में उनके लिए कुछ फैसले ले पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन उनके टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जो केकेआर के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
केकेआर की ताकत
केकेआर की ताकत की बात करें तो इस टीम के पास आंद्रे रसेल के रूप में दमदार ऑलराउंडर है, जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर सकते हैं. टीम में युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ी मौजूद हैं. टीम के पास टी20 के कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अपनी टीम को बड़े टी20 लीग या टूर्नामेंट में चैंपियन बना चुके हैं. इस सीजन आंद्रे रसेल और सुनील नारायण टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इन खिलाड़ी पिछले कई सीजन से केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. केकेआर के पास शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी हैं जो आने इस सीजन टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन कर सकते हैं. टिम साउथी तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.
केकेआर की कमजोरी
केकेआर में कमजोरियों की बात करें तो इंजरी के कारण उनके पास विकल्प थोड़े कम बचे हुए हैं. श्रेयस अय्यर का नहीं खेलना निश्चित रूप से टीम के लिए बड़ा झटका होगा. उन्होंने पिछले सीजन में 30.85 की औसत और 134.56 की स्ट्राइक रेट से 400 से ज्यादा रन बनाए थे. जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी इंजरी के कारण इस साल कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे. वहीं टीम के पास लीडरशिप की भी कमी नजर आ रही है. वहीं, बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और लिटन दास अपनी-अपनी नेशनल ड्यूटी के चलते शुरुआत के मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
Also Read: IPL 2023: आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज बढ़ा रहे LSG की टेंशन, क्या ऑलराउंडर्स के भरोसे खुलेगा खिताब का खाता?
IPL 2023 के लिए KKR की मजबूत प्लेइंग 11
वेंकेटश अय्यर, लिटन दास/ रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नीतीश राणा (अंतरिम कप्तान), मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती.
IPL 2023 के लिए KKR टीम स्क्वॉड
नीतीश राणा (अंतरिम कप्तान), श्रेयस अय्यर, एन जगदीशन, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिटन दास, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर, शाकिब अल हसन, डेविड विसे, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.