15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: KKR ने लिटन दास की जगह इस विस्फोटक बल्लेबाज को किया टीम में शामिल, टी20 में मचा चुके हैं तबाही

IPL 2023 KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को लिटन दास की जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में शामिल किया है. चार्ल्स विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

IPL 2023 KKR Litton Das replacement: कोलकाता नाइट राइडर्स आज (04 मई) आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले केकेआर ने आईपीएल 2023 के बाकी बचे मैचों के लिए लिटन दास के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. कोलकाता ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) को टीम में शामिल कर लिया है. उन्हें केकेआर ने 50 लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया है. बता दें लिटन दास पिछले सप्ताह ही पारिवारिक कारणों से बांग्लादेश लौट गए हैं.

केकेआर ने दास की जगह जॉनसन चार्ल्स को किया शामिल

आईपीएल ने ट्वीट कर केकेआर में लिटन दास के रिप्लेसमेंट की जानकारी दी है. आईपीएल ने अपने ऑफीशियल वेबसाइट पर लिखा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को लिटन दास की जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में शामिल किया है. चार्ल्स विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे वेस्टइंडीज के लिए 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 971 रन बनाए हैं. चार्ल्स वेस्टइंडीज की 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी20 विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं. वे 2012 वाली टीम का भी हिस्सा थे. उन्हें केकेआर ने 50 लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया है.’


जॉनसन चार्ल्स का शानदार इंटरनेशनल करियर

गौरतलब है कि जॉनसन वेस्टइंडीज के लिए 48 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1283 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. चार्ल्स ने अब तक कुल 224 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 5607 रन बनाए हैं. वे टी20 फॉर्मेट में 3 शतक और 32 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन रहा है. चार्ल्स का विकेटकीपिंग में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे टी20 फॉर्मेट में 5 स्टम्प आउट कर चुके हैं. उन्होंने 82 कैच लिए हैं.

आज हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता की टीम

बता दें कि कोलकाता का इस सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 में जीत दर्ज की है. कोलकाता को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वह पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. वहीं केकेआर को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस मैच में केकेआर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें