IPL 2023, KKR vs RCB: आरसीबी या केकेआर कौन है किसपर भारी, जानिए यहां

IPL 2023, KKR vs RCB Head To Head: इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के साथ होगा. आईपीएल के इतिहास में कोलकाता का पलड़ा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर भारी है.

By Saurav kumar | April 6, 2023 3:37 PM
an image

IPL 2023, KKR vs RCB Head to Head Stats: इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच (6 अप्रैल) गुरुवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच से पहले कोलकाता की टीम ने एक मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में कोलकाता को डकवर्थ लुईस के कारण हार का सामना करना पड़ा था. वहीं आरसीबी की टीम इस समय कमाल के फॉर्म में चल रही उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पटखनी दी थी. हालांकि हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो केकेआर का पलड़ा बैंगलोर पर भारी नजर आ रहा है. मुकाबले से पहले यहां देखिए पूरे आंकड़े.

हेड टू हेड आंकड़े में केकेआर का पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में अबतक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से केकेआर की टीम ने 17 मुकाबले जीते हैं जबकि आरसीबी ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं. हेड टू हेड आंकड़ों में केकेआर आरसीबी पर भारी नजर आ रही है. हालांकि केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. ऐसे में केकेआर को विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस जैसे प्लेयर्स वाली आरसीबी को हराना आसान नहीं होगा.

पिच रिपोर्ट

कोलकाता की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद रहेगी. यहां की पिच सपाट है ऐसे में इस मुकाबले में चौके और छक्कों की बारिश होते हुए नजर आ सकती है. वहीं मुकाबला रात में खेला जाएगा. ऐसे में इस मुकाबले में ओस भी अहम भूमिका निभा सकती है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यहां सबसे अच्छा माना जाएगा.

Also Read: KKR vs RCB Dream11: केकेआर और आरीसीबी के ये प्लेयर्स आपको बनाएंगे करोड़पति! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम
कोलकाता और आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: एन जगदीसन (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

आरसीबी प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.

Exit mobile version