IPL 2023: लखनऊ के लिए केएल राहुल के साथ काइल मेयर्स या दीपक हुड्डा कर सकते हैं पारी का आगाज

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की गैरमौजूदगी में आईपीएल के इस सीजन में दीपक हुड्डा या काइल मेयर्स केएल राहुल के साथ लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों में जुटे होने के कारण पहले दो मैच से चूक सकते हैं.

By Agency | March 27, 2023 11:52 PM
an image

क्विंटन डिकॉक की अनुपस्थिति में लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के पहले दो मैचों में वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स या दीपक हुड्डा से कप्तान केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करा सकता है. दक्षिण अफ्रीका को 31 मार्च और दो अप्रैल को नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 50 ओवर के दो मैच खेलने हैं जिससे उसके शीर्ष खिलाड़ी पहले दो मैचों में अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए नहीं खेल पायेंगे.

दो मैच में डिकॉक की खलेगी कमी

इससे लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को अपने नियमित सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की कमी खलेगी जबकि पहले मैच में उनकी प्रतिद्वंद्वी दिल्ली कैपिटल्स पहले दो मैचों में एनरिक नोर्किया और लुंगी एनगिडी के बिना मैदान में उतरेगी. लखनऊ की टीम एक अप्रैल को लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी जिसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अगले मुकाबले के लिये चेन्नई रवाना होगी.

Also Read: PHOTOS: सुपर जायंट्स टीम ने लखनऊ में निकाला रोड शो, खुली विंटेज कार में सैर करती दिखी केएल राहुल की टीम
सूत्र ने दी जानकारी

लखनऊ की टीम इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, डिकॉक की अनुपस्थिति में सर्वश्रेष्ठ विकल्प काइल मेयर्स होंगे जो भी बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका स्ट्राइक रेट भी 135 के करीब हैं. इसलिए मेयर्स पहले दो मैचों में राहुल के साथ पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार हैं. अगर लखनऊ की टीम अपने मध्यक्रम या गेंदबाजी पक्ष को विदेशी खिलाड़ी से मजबूत करना चाहती है तो प्रतिभाशाली हुड्डा कप्तान के साथ नयी गेंद का सामना कर सकते हैं.

दीपक हुड्डा का रहा है बेहतर रिकॉर्ड

हुड्डा टी20 क्रिकेट में पारी का आगाज करते हुए भारत के लिए शतक जड़ चुके हैं और उन्होंने दिखाया है कि वह पावरप्ले में अपने कौशल से दमदार हो सकते हैं. मोहसिन खान अभी टीम की ‘स्ट्रेंथ एंव कंडिशनिंग’ इकाई के साथ ‘रिहैब’ प्रक्रिया में हैं, उनके कम से कम टूर्नामेंट के पहले चरण से बाहर रहने की उम्मीद है लेकिन टीम प्रबंधन को लगता है कि वह दूसरे चरण में उपलब्ध हो सकते हैं.

Exit mobile version