IPL 2023: 2.2 करोड़ दर्शकों ने देखा माही का मैजिक, CSK vs RR मुकाबले में मिले रिकॉर्डतोड़ व्यूअर्स
MS Dhoni: आईपीएल 2023 में बुधवार (12 अप्रैल) को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को दो करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ देख रहे थे. यह इस सीजन की अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअर्स संख्या है.
IPL 2023 live streaming viewers record: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का जादू क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. ऐसा ही कुछ नजारा बुधवार रात देखने को मिला जब एमएस धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रन-चेज के दौरान छक्के उड़ा रहे थे, तब जियो-सिनेमा पर दर्शकों की संख्या 2.2 करोड़ को पार कर गई. यह आईपीएल 2023 के ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो-सिनेमा पर मौजूदा सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप देखी गई.
धोनी ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
आईपीएल का यह दिलचस्प मैच बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. अंतिम बॉल तक दर्शक सांस थामें मैच के उतार चढ़ाव को देखते रहे. महेंद्र सिंह धोनी ने पुराने दिनों की झलक एक बार फिर दिखा दी. बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले धोनी ने आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के जड़ मैच को रोमांचक बना दिया. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने आखिरी बॉल पर केवल एक रन दिया और चेन्नई सुपर किंग्स तीन रन से हार गई. धोनी ने 188 के स्ट्राइक रेट के साथ 17 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेली.
जियो सिनेमा को खूब हुआ फायदा
व्यूवरशिप के मामले में टाटा आईपीएल 2023 के डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो-सिनेमा ने पिछले वीक-एंड पर शानदार शुरुआत की थी. पहले वीक-एंड पर वीडियो व्यूज की संख्या ने पिछले पूरे सीजन के दौरान वीडियो व्यूज के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. जियो-सिनेमा पर वीडियो रिकॉर्ड 147 करोड़ से अधिक बार देखे गए. जियो-सिनेमा पर प्रति वीडियो प्रति मैच बिताया गया समय भी 60 फीसदी बढ़ गया है.
Also Read: सीएसके के लिए 200वां मैच में खेलने पर MS Dhoni ने कही दिल छू लेने वाली बात, जानिए क्या कहा
जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं IPL 2023
जियो सिनेमा एप पर आईपीएल 2023 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है. इस एप का कंटेंट देखने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं है. ऐसे में क्रिकेट फैंस मुफ्त में इस OTT प्लेटफॉर्म पर IPL का लाइव मजा ले सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं. फ्री में देखने के लिए उपलब्ध होने के कारण IPL 2023 के मैचों की डिजिटल व्यूअरशिप बढ़ती जा रही है. बता दें कि टेलीविजन पर इन मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.