IPL 2023 Free Live Streaming: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. सीजन का पहला मुकाबला हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइंटस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन 52 दिन में कुल 74 लीग मैच खेले जाएंगे. वहीं, आईपीएल 2023 सीजन की खासियत यह है कि इस बार क्रिकेट फैंस को आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए पैसा खर्च करना नहीं पड़ेगा. जी हां, इस बार फैंस आईपीएल के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप आईपीएल 2023 के सभी मैचों का मुफ्त में लुत्फ कहां उठा सकेंगे.
पिछले सीजन की तरह इस बार डिज्नी+हॉटस्टार आईपीएल मैचों को लाइव स्ट्रीम नहीं करेगा. उसकी जगह वायकॉम 18 को भारत में लाइव स्ट्रीम करने के अधिकार मिले हैं. वायकॉम 18 ने ये प्रसारण अधिकार 20,500 करोड़ रुपये में बीसीसीआई से खरीदे थे जबकि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में टीवी पर आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण करेगा.
इस सीजन जियो सिनेमा (JioCinema) एप पर आईपीएल के सभी मैचों को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके लिए जियो सब्सक्राइबर ही नहीं बल्कि सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के यूजर्स जियो सिनेमा लॉग इन कर आईपीएल मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा जियो सिनेमा एप के जरिए यूजर्स टीवी पर भी लाइव मैच देख सकते हैं, जबकि वेबसाइट के जरिए लैपटॉप पर भी लाइव मैचों का मुफ्त में आनंद लिया जा सकता है.
Also Read: IPL 2023, GT vs CSK: ऐसी हो सकती है चेन्नई और गुजरात की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और लाइव डिटेल्स
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत में टेलीविजन के आधिकारिक प्रसारण अधिकार हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर लाइव मैच देखे जा सकते हैं. पिछले साल जून में साल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए प्रसारण अधिकारों की बोली लगाई गई. स्टार नेटवर्क ने अगले पांच वर्षों के लिए भारत में टीवी प्रसारण अधिकार खरीदने के लिए बीसीसीआई को 23,575 करोड़ रुपये का भुगतान किया. पिछले साल की तरह इस साल भी स्टार स्पोर्ट नेटवर्क आईपीएल के सभी मैचों का टीवी पर लाइव प्रसारण करेगा.