MS Dhoni on IPL Retirement: आईपीएल 2023 का 45वां मुकाबला आज (03 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं टॉस के बाद धोनी ने एक बार फिर अपने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. धोनी ने कहा कि आपने तय किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है मैंने नहीं.
लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर कर गेंदबाजी के फैसले के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. धोनी ने बातचीत में कहा कि ‘आपने तय कर लिया है कि मैं आईपीएल से रिटायर होने वाला हूं मैंने ऐसा नहीं सोचा है’. धोनी के इस बयान के बाद अब माना जा रहा है कि वह अगले आईपीएल में भी येलो आर्मी की कमान संभालते हुए और बल्ले से धमाका करते हए नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है और फैंस के चहेते माही आईपीएल के अगले सीजन में भी नजर आते हैं. तो यह सभी के लिए बड़ी खुशखबरी होगी..
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
लखनऊ सुपर जाएंट्स – काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुनाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान