IPL 2023, LSG vs GT Playing 11: आइपीएल 2023 का 30वां मुकाबला शनिवार (22 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर आमने सामने होंगी. पिछले मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनई की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया था. जबकि हार्दिक पांड्या की गुजरात टीम को राजस्थान ने 3 विकेट से मात दी थी. तो आइए जानते हैं इस मैच में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
लखनऊ और गुजरात दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ की टीम ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को चार में जीत जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि गुजरात की टीम ने भी अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को तीन में जीत और दो मैचों में हार मिली है. बता दें कि दोनों ही टीमों प्लेऑफ के लिए प्रबल दावेदार हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
इकाना स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है लेकिन फिर भी यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 157 रन है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी.
Also Read: MI vs PBKS: पंजाब के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी मुंबई की टीम, चोटिल धवन के खेलने पर संशय
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेस खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई.
गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुत तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोजेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 30वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.