23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैटिंग के बाद फील्डिंग में भी दिखा केएल राहुल का क्लास, सुपरमैन बन पकड़ा हैरतअंगेज कैच, Video Viral

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज (15 अप्रैल) शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को उनके ही घर में दो विकेट से हरा दिया है. इस मैच में केएल राहुल ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा.

KL Rahul Viral Catch Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज (15 अप्रैल) शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को उनके ही घर में दो विकेट से हरा दिया है. लखनऊ की यह उनके होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में पहली हार है. हालांकि इस मुकाबले में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल बैटिंग और फील्डिंग दोनों में छाए रहे. पहले बैटिंग में उन्होंने टीम के लिए मुश्किल वक्त में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं फील्डिंग के दौरान उन्होंने हवा में उड़ते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

फील्डिंग के दौरान सुपरमैन बने केएल राहुल

दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान के एल राहुल ने 16वें ओवर में मार्क वुड की गेंद पर जितेश शर्मा का शानदार कैच पकड़ा. इस गेंद पर जितेश शर्मा कवर के ऊपर से लंबा शॉट लगाना चाहते थे. हालांकि वह बॉल को ठीक से टाइम नहीं कर पाए और बॉल हवा में चली गई. उसी वक्त कवर एरिया में फील्डिंग कर रहे केएल राहुल ने हवा में छलांग लगाई और सुपरमैन के अंदाज में हैरतअंगेज कैच पकड़ा. केएल राहुल के इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपने घर में मिली हार

शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके ही घर में दो विकेट से हरा दिया है. लखनऊ की यह उनके होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में पहली हार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर लखनऊ ने पंजाब को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया. उसके बाद सिकंदर रजा की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब ने लखनऊ को दो विकेट से हरा दिया. शिखर धवन चोट के कारण आज के मैच में नहीं खेल रहे थे. पंजाब किंग्स ने अब तक पांच मैचों में तीन में जीत हासिल कर ली है.

Also Read: MI vs KKR Playing 11: मुंबई और कोलकाता में होगी रोमांचक जंग, यहां जानिए प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें