LSG vs PKBS: लखनऊ और पंजाब के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें प्लेइंग 11, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
LSG vs PKBS: आईपीएल आज (15 अप्रैल) डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2023, LSG vs PKBS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज (15 अप्रैल) डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच भिड़ंत होगी. यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. केएल राहुल की लखनऊ टीम ने अब तक चार मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है. जबकि शिखर धवन के नेतृत्व में पंजाब किंग्स ने अब तक चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कांटे की टक्कर का होने वाला है. तो आइए मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और लाइन स्ट्रीमिंग डिटेल्स.
लखनऊ बनाम पंजाब हेड टू हेड
लखनऊ सुपरजायंटस का यह पांचवां मैच होगा. पिछले चार मैचों में टीम को तीन में जीत और एक में हार मिली है. जबकि पंजाब की टीम को मैच जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. पहला मैच केकेआर खिलाफ जीतने के बाद पंजाब को आखिरी के 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. बता दें कि लखनऊ सुपरजायंटस पिछले सीजन ही आईपीएल से जुड़ी है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक केवल एक मैच खेला गया है, जिसे लखनऊ ने 20 रन से जीता था.
LSG vs PKBS पिच रिपोर्ट
लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है लेकिन फिर भी यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी.
Also Read: RCB vs DC: आज बैंगलोर और दिल्ली में होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग 11, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
LSG vs PKBS कब और कहां देखें लाइव?
लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
LSG vs PKBS की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक/ काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड और रवि बिश्नोई.