LSG vs RCB: लखनऊ को हराने के लिए आरसीबी के मध्यक्रम को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

LSG vs RCB: आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में सोमवार (1 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Agency | April 30, 2023 5:41 PM

LSG vs RCB, IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सोमवार (1 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2023 मुकाबले में अपने मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की मौजूदगी में आरसीबी के शीर्ष क्रम ने अब तक आठ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम टीम का कमजोर पक्ष साबित हुआ है. कोहली, डुप्लेसिस और मैक्सवेल से प्रत्येक मैच में टीम को जिताने की उम्मीद नहीं की जा सकती और समय आ गया है कि महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज भी प्रभावी प्रदर्शन करें.

विराट कोहली कर सकते हैं टीम की कप्तानी

आरसीबी के क्षेत्ररक्षण में भी सुधार की गुंजाइश है और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बाद कोहली भी इस ओर इशारा कर चुके हैं. डूप्लेसिस के पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं करने तक पूर्व भारतीय कप्तान कोहली टीम की अगुआई करते रहेंगे. आरसीबी की टीम डुप्लेसिस का इस्तेमाल ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के रूप में कर रही है. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की है और उन्हें अन्य तेज गेंदबाजों से समर्थन की जरूरत है. हर्षल पटेल को मुश्किल समय के दौरान गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी जा रही है लेकिन उन्हें 9.94 के अपने इकोनॉमी रेट में सुधार करना होगा.

दूसरी तरफ लखनऊ की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद इस मुकाबले में उतरेगी. पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी प्रदर्शन दर्शाता है कि जब काइल मायर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज लय में हों तो कोई भी स्कोर हासिल किया जा सकता है. कप्तान लोकेश राहुल हालांकि दबाव में हैं और लखनऊ के घरेलू मैदान पर छाप छोड़ना चाहेंगे. लखनऊ की पिच ने हालांकि निराश किया है और यह घरेलू टीम के मजबूत पक्षों के अनुसार नहीं है.

Also Read: IPL 2023: इकाना के होम ग्राउंड पर LSG देगी जीत का तोहफा या दहाड़ेंगे RCB, जानें पिच के साथ मौसम की रिपोर्ट
लखनऊ को बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

मोहाली में बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर सुपर जाइंट्स के बल्लेबाजों ने ढेरों रन बटोरे लेकिन यहां धीमी पिच पर उन्हें जूझना पड़ रहा है. राहुल और उनकी टीम को हालांकि पिछले घरेलू मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जब टीम अच्छी स्थिति में होने के बावजूद 136 रन के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही थी. स्पिनरों ने लखनऊ की पिच पर गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है और रवि बिश्नाई ने अनुभवी अमित मिश्रा के साथ मिलकर टीम के लिए जिम्मेदारी उठाई है. मार्क वुड की गैरमौजूदगी में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने प्रभावित किया. आवेश खान ने सात मैच में लगभग 10 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं और वह इसमें सुधार करना चाहेंगे.

LSG vs RCB मैच की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यूके), नवीन-उल-हक, आवेश खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (wk), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, जोश हेज़लवुड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version