RR vs LSG: लखनऊ ने राजस्थान के मुंह से छीनी जीत, आवेश खान ने आखिरी ओवर में पलटा मैच

RR vs LSG IPL 2023: आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी.

By Sanjeet Kumar | April 19, 2023 11:39 PM

RR vs LSG, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया है. जयपुर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए थे. जवाब में उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी. राजस्थान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी, लेकिन आवेश खान ने सिर्फ 8 रन देकर दो विकेट लिये और अपनी टीम को जीत दिला दी. यह लखनऊ की इस सीजन में चौथी जीत है.

यशस्वी और बटलर ने दी राजस्थान को अच्छी शुरुआत

सुपरजाइंट्स के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (35 गेंद में 44 रन, चार चौके, दो छक्के) और जोस बटलर (41 गेंद में 40 रन, चार चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 87 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी. सुपरजाइंट्स की ओर से आवेश खान ने 25 रन पर तीन जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 28 रन पर दो विकेट चटकाए. नवीन उल हक ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.


काइल मेयर्स ने 51 रनों की शानदार पारी खेली

सुपरजाइंट्स की टीम ने इससे पहले मायर्स (51) के अर्धशतक से सात विकेट पर 154 रन बनाए. मायर्स ने दो जीवनदान का फायदा उठाने वाले कप्तान केएल राहुल (39) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े. निकोलस पूरन (29) और मार्कस स्टोइनिस (21) ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी करके स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. रॉयल्स की ओर से अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (23 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि ट्रेंट बोल्ट (16 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की.

Also Read: RR vs LSG Highlights: लखनऊ ने राजस्थान को उसी के घर में दी मात, 10 रन से जीता मैच
आखिरी ओवर में सांसे रोक देने वाला रोमांच

राजस्थान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी, जिसमें लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करने आए आवेश खान ने अपनी पहली गेंद पर चौका दे दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर आवेश ने वापसी करते हुए सिर्फ 1 रन दिया. तीसरी गेंद पर आवेश खान ने देवदत्त पद्दिकल का विकेट हासिल करते हुए मैच को और भी रोमांचक बना दिया. अब राजस्थान की टीम को आखिरी 3 गेंदों पर जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी, लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर टीम ने अपना 6वां विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में गंवाने के साथ अपनी हार को पूरी तरह से पक्का कर दिया. अंतिम 2 गेंदों पर राजस्थान की टीम सिर्फ 3 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी और उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version