23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: इस सीजन अब तक बन चुके हैं कई बड़े रिकॉर्ड, यहां देखें कुछ दिलचस्प आंकड़े

IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान फैंस कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं. साथ ही खिलाड़ियों ने अब तक इस सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

IPL 2023 Interesting Statistics: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चल रहे 16वें सीजन में सोमवार, 17 अप्रैल तक 23 मैच पूरे हो चुके हैं. फैंस को अब तक इस सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. सीजन में अब तक दो शतक और एक हैट्रिक भी हो चुकी है. प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पता चलता है कि सीजन की प्लेऑफ की दौड़ कितनी करीब है. आरसीबी बनाम सीएसके मैच से पहले तीन टीमों के 6 प्वाइंट्स और 5 टीमों के 4 प्वाइंट्स हो गए हैं. इस बीच आइए आपको बताते हैं इस सीजन में अब तक के कुछ सबसे दिलचस्प आंकड़ों के बारे में.

IPL 2023 के अब तक के कुछ दिलचस्प आंकड़े

  • आईपीएल 2023 के शुरुआती 17 दिनों के 10 मैचों में 200 से अधिक रनों का स्कोर बने हैं. जबकि चार मैचों में चेज करते हुए 200 से अधिक रन बने हैं.

  • सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 228/4 इस आईपीएल में किसी भी टीम द्वारा अब तक का सबसे अधिक है. यह हैदराबाद का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले हैदराबाद टीम ने 31 मार्च, 2019 को आरसीबी के खिलाफ 231 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (20 ओवरों में 213/9) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (20 ओवरों में 212/2) को 10 अप्रैल को बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में अंतिम गेंद पर एक विकेट से हराया था. अंतिम गेंद पर एक विकेट से जीत का एकमात्र उदाहरण आईपीएल में 12 अप्रैल, 2018 को हैदराबाद में सनराइजर्स (151/9 ऑफ 20) बनाम मुंबई (147/8 ऑफ 20) द्वारा दर्ज किया गया था.

  • टी-20 के इतिहास में लखनऊ सुपरजायंट्स का 9 विकेट पर 213 रन एक विकेट से जीतने वाली टीम का सर्वोच्च सफल चेज है. इससे पहले 24 फरवरी, 2006 को कराची में लाहौर लायंस बनाम कराची डॉल्फ़िन द्वारा नौ विकेट पर 202 रन बनाए गए थे.

  • कोलकाता नाइट राइडर्स की 6 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में आरसीबी के खिलाफ 81 रन की जीत, आईपीएल 2023 में रनों के मामले में किसी भी टीम द्वारा अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

  • निकोलस पूरन ने 10 अप्रैल को बेंगलुरू में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 19 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी के दौरान 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया. यह आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले दो खिलाड़ियों के नाम संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है और दोनों ने 14 गेंदें ली थीं. 8 अप्रैल, 2018 को मोहाली में पंजाब बनाम दिल्ली के लिए केएल राहुल और 6 अप्रैल, 2022 को पुणे में कोलकाता बनाम मुंबई के लिए पैट कमिंस.

  • निकोलस पूरन ने 10 अप्रैल को बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ 19 गेंदों में 62 रन बनाते हुए 326.31 की स्ट्राइक रेट दर्ज की – इस आईपीएल में 25 से अधिक की पारी में सबसे ज्यादा।

  • पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 9 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 99 रनों की पारी के दौरान पंजाब किंग्स की पारी के आठवें विकेट के गिरने के बाद 62 रन दर्ज किए – 37 से 99 रन. यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. टी20 में ऐसी परिस्थितियों में एक सलामी बल्लेबाज.

  • शिखर धवन आईपीएल में 99 रन बनाकर नाबाद रहने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं. धवन से पहले 2013 में सुरेश रैना (CSK), 2019 में क्रिस गेल (PBKS) और 2021 में मयंक अग्रवाल (PBKS) ऐसा कर चुके हैं.

Also Read: RCB vs CSK: चेन्नई और आरसीबी में किसका पलड़ा है भारी, मैच से पहले यहां जानिए हेड टू हेड आंकड़े

  • रिंकू सिंह ने 9 अप्रैल को अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में 21 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की पारी खेल और आखिरी ओवर में 29 रन बनाए जो आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में सबसे बड़ी पारी खेली.

  • रिंकू सिंह लगातार पांच छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने और आईपीएल के एक मैच में एक ओवर में पांच छक्के मारने की उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने. RCB के क्रिस गेल 17 अप्रैल, 2012 को बेंगलुरु में पुणे के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे. इनके अलावा राहुल तेवतिया, रवींद्र जडेजा, मार्कस स्टॉनिस और जेसन होल्डर ने एक ही ओवर में पांच छक्के लगाए हैं.

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड पांच विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.

  • हैरी ब्रूक की 55 गेंदों में 100 रनों की शानदार नाबाद पारी आईपीएल में उनका पहला शतक और टी-20 में उनका दूसरा शतक है. वह आईपीएल 2023 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

  • कोलकाता के वेंकटेश अय्यर ने इस आईपीएल में दूसरा शतक लगाया है. 16 अप्रैल, 2023 को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 51 गेंदों में 104 रन की उनकी पारी टी-20 में उनका पहला शतक है और आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें