IPL 2023: दिल्ली पर रोमांचक जीत के बाद रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका से की वीडियो कॉल पर बात, देखें वीडियो
MI vs DC Rohit Sharma: आईपीएल 2023 में लगातार दो हार के बाद मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. वहीं, इस रोमांचक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा पत्नी रितिका सजदेह से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए.
IPL 2023, Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में लगातार दो मैच गंवाने के बाद आखिरकार अपने तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर जीत का स्वाद चखा. मंगलावर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 6 विकेट से मात दी. वहीं, इस रोमांचक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका सजदेह से वीडियो कॉल के जरिए बात की. इस दौरान दोनों के बीच काफी मजेदार बातचीत हुई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच जीतने के बाद रोहित ने पत्नी रितिका को किया वीडियो कॉल
मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैच जीतने के बाद अपनी पत्नी रितिका सजदेह से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में रितिका रोहित को जीत पर बधाई देते हुए कहती हैं, ‘सैमी (रोहित की बेटी) ट्रॉफी देखकर खुश होगी.’ जिसपर रोहित मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि “सैमी ट्रॉफी देखकर खुश होगी ना की मेरी बैटिंग? मैं उसके लिए ट्रॉफी लाउंगा.” फिर रोहित मैच को लेकर बात करते हुए कहते हैं कि ‘मैच काफी रोमांचक था, मैं वो लास्ट ओवर में फिर से कभी नहीं देखना चाहता. मैंने अपने नाखुन चबा लिए थे. लेकिन यह खेल का पार्ट है और मैंने अपने 15 साल के आईपीएल करियर में कई बार ऐसा होते देखा है.’ वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी इसपर खूब अपना प्यार लुटा रहे हैं.
Ro on call with Rits after a nail-biting win in Delhi 🥺💙#OneFamily #DCvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @ImRo45 pic.twitter.com/qCXaLj8dwT
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 12, 2023
मुंबई इंडियंस ने दर्ज की पहली जीत
वहीं, मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाये. जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल का अर्धशतक बेकार गई. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली. इस तरह मुंबई ने इस सीजन में जीत का स्वाद चखा.
Also Read: IPL 2023: CSK vs RR मैच से पहले एमएस धोनी से मिले संजू सैमसन, फोटो शेयर कर लिखा खास कैप्शन