MI vs GT Dream 11: मुंबई और गुजरात के ये खिलाड़ी बनाएंगे मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम
आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला (12 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
MI vs GT Dream 11 Prediction: आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला (12 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर मुंबई की टीम ने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी. वहीं गुजरात ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को मात दी थी. ऐसे में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए क्या हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11 जो आपको बना सकती है मालामाल.
पिच रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी मुंबई की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. हालांकि स्पिनर्स को भी इस स्टेडियम में काफी मदद मिलती है. वहीं ओस भी इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यहां अच्छा माना जाएगा.
कब और कहां देखें मुकाबला?
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइइंस के बीच आईपीएल 2023 का 57वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
मुंबई और गुजरात की ड्रीम11 की बेस्ट टीम
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा (कप्तान), ईशान किशन
बल्लेबाज: शुभमन गिल, डेविड मिलर, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), नेहल वढेरा
ऑलराउंडर: कैमरन ग्रीन, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज: राशिद खान, क्रिस जॉर्डन, नूर अहमद
मुंबई बनाम गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी