MI vs PBKS Playing11: पंजाब के सामने होगी मुंबई की कड़ी चुनौती, यहां जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग 11
आइपीएल 2023 का 31वां मुकाबला शनिवार (22 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
Mumbai Indians vs Punjab Kings Playing 11: आइपीएल 2023 का 31वां मुकाबला शनिवार (22 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर मुंबई की टीम कमाल की फॉर्म में चल रही है और जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. वहीं पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में आरसीबी के हाथों हार मिली थी. ऐसे में पंजाब के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा. वहीं इस जोरदार टक्कर से पहले आज हम आपको दोनों टीमों के प्लेइंग 11 के बारे में बताएंगे.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है लेकिन फिर भी यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है. यहां स्पिन गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 165 रन है. वहीं ओस भी इस मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना एक अच्छा फैसला माना जाएगा.
कब और कहां देखें लाइव?
मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 31वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
मुंबई और पंजाब की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ.
पंजाब किंग्स – शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह, सैम कुर्रन (कप्तान), ए टाइड, मेगावाट शॉर्ट, एलएस लिविंगस्टोन, जेएम शर्मा (विकेटकीपर), आरडी चाहर, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह