IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर हुए आईपीएल से बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज और फिटनेस समस्या से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं.

By Prabhat Khabar | May 9, 2023 1:35 PM

Jofra Archer Ruled out from IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज और फिटनेस समस्या से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं. उनका आईपीएल से बाहर होना मुंबई के खेमे के लिए बहुत बुरी खबर है. आर्चर को टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. ऐसे में टीम को उनकी कमी पूरे आईपीएल में खूब खलेगी.


जोफ्रा के रिप्लेसमेंट का भी हुआ एलान

वहीं मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर के रिप्लेसमेंट का भी एलान कर दिया है. उनकी जगह क्रिस जोर्डन को मुंबई टीम में शामिल किया गया है. पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने आर्चर को नीलामी में आठ करोड़ रूपये में खरीदा था लेकिन वह इस सत्र में सिर्फ पांच मैच खेलकर दो विकेट ले सके. वह कमर की चोट के कारण पिछले दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और वह पिछले साल आईपीएल भी नहीं खेले थे.

Also Read: MI vs RCB Dream 11: मुंबई और आरसीबी के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड आर्चर की फिटनेस पर रखेगा नजर

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड आर्चर की फिटनेस और रिकवरी पर नजर रखेगा. वहीं 2016 में आइ्रपीएल में पदार्पण करने वाले जॉर्डन अब तक 28 आईपीएल मैच खेलकर 27 विकेट ले चुके हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेल चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिये 87 टी20 मैचों में 96 विकेट लिये हैं. वह आईपीएल नीलामी में बिके नहीं थे और मुंबई ने उन्हें अब दो करोड़ रूपये में शामिल किया है.

Next Article

Exit mobile version