MI vs RR Playing 11: आईपीएल 2023 में रविवार (30 अप्रैल) को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान के रोहित शर्मा और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.
आईपीएल 2023 में अभी तक के दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान मुंबई से आगे है. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 5 में जीत और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि मुंबई इंडियंस ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम ने तीन में जीत चार में हार का सामना किया है. राजस्थान को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी तो मुंबई को पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
वानखेड़े की पिच को तेज आउटफील्ड के कारण बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां खेले गए मुकाबले ज्यादातर हाई स्कोरिंग रहे हैं. यहां आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 167 का रहा है. दूसरी पारी में पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला होगा.
Also Read: HBD Rohit Sharma: 5 आईपीएल खिताब, वनडे में तीन दोहरे शतक, जानिए ‘हिटमैन’ के न टूटने वाले रिकॉर्ड्स
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, बेहरेनडॉर्फ
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल