IPL 1000th Match: एक मैच, 5 अवॉर्ड, शतक के बाद मालामाल हुए यशस्वी जायसवाल, जानें कितनी मिली प्राइज मनी
IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. उनकी इस पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के साथ पांच अवॉर्ड मिले.
Yashasvi Jaiswal Century IPL 2023: आईपीएल के ऐतिहासिक 1000वें मैच में यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से खूब धमाल मचाया और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. 21 वर्षीय यशस्वी ने वानखेड़े के मैदान पर आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 62 गेंद में 124 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसके दम पर राजस्थान ने मुंबई को 6 विकेट से हराया. वहीं, मैच के बाद जायसवाल को इस यादगार पारी के लिए पांच अवॉर्ड मिले. इसके साथ ही उन्हें मोटी रकम भी मिली.
यशस्वी ने जमाया आईपीएल में अपना पहला शतक
आईपीएल 2023 का 42वां मैच को यशस्वी के लिए बेहद खास रहा. जायसवाल शुरुआत से ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धूनाई की. जयसवाल ने पहले 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. पचासा पूरा करने के बाद यशस्वी ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 53 गेंदों में आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया. रिले मेरिडेथ के ओवर में यशस्वी ने चौकों की हैट्रिक लगाई, तो जोफ्रा आर्चर के खिलाफ भी यशस्वी ने लंबे-लंबे छक्के जमाए.
✨ 𝒎𝒂𝒊𝒏 𝒄𝒉𝒂𝒓𝒂𝒄𝒕𝒆𝒓 𝒆𝒏𝒆𝒓𝒈𝒚 ✨ pic.twitter.com/gCsBS0JBZw
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 30, 2023
यशस्वी को मिले पांच बड़े अवॉर्ड
यशस्वी जायसवाल को इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला. इसके लिए उन्हें 1-1 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए गए. इसके अलावा उन्हें ‘बियोन्ड द बाउंड्रीज लॉन्गेस्ट सिक्स’, ‘गेमचेंजर ऑफ द मैच’ और ‘ऑन द गो फोर्स’ का अवॉर्ड भी मिला. इस तरह उन्हें कुल पांच इनाम मिले. इसकी कुल प्राइज मनी 5 लाख रुपए है.
अनकैप्ड बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर
यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंद में 124 रनों की आतिशी पारी खेलने के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर कर दिया है. यशस्वी आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पॉल वॉलथैटी को पीछे छोड़ दिया है. वॉलथैटी ने 120 रनों की यादगार पारी खेली थी.
शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी
आईपीएल के इतिहास में यशस्वी जायसवाल शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं. यशस्वी ने आईपीएल में अपना शतक 21 साल और 123 दिन की उम्र में पूरा किया है. आईपीएल में सबसे कम उम्र में सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम है, जिन्होंने 19 साल की उम्र में शतक जमाया था. वहीं, आईपीएल 2023 में शतक जमाने वाले तीसरे और दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हैरी ब्रूक और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर शतक लगा चुके हैं.