MI vs SRH: सूर्यकुमार से लेकर क्लासेन तक, मुंबई-हैदराबाद मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें
MI vs SRH: IPL 2023 का 69वां मुकाबला आज (21 मई) मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए मुंबई को हर हाल में इस मैच को जीतना हो होगा. वहीं, इस मैच में सूर्यकुमार यादव और हेनरिक क्लासेन समेत इन 5 खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी.
MI vs SRH, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 69वें मुकाबले में आज (21 मई) मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई को प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्की करने के लिए यह मैच काफी बड़े अंतर से जीतना होगा. हैदराबाद भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह मुंबई का खेल बिगाड़ सकती है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. वहीं इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी होंगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 20 मैच खेले गए हैं. जिसमें मुंबई ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. जबिक हैदराबद ने 9 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें मुंबई का पलड़ा भारी दिखता है. हालांकि, इस मैच में देखना होगा कि मुंबई की टीम अपना दबदबा बरकरार रखती है या हैदराबाद वापसी करेगी. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए मुंबई को हर हाल में इस मैच को जीतना हो होगा.
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अभी तक खेले गए 13 मुकाबलों में 144.56 के स्ट्राइक रेट से 425 रन बना चुके हैं. ईशान इस सीजन मुंबई की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मैच में भी ईशान का बल्ला चला तो गेंदबाजों की खैर नहीं.
सूर्यकुमार यादव
सीजन की शुरुआती 3 मैचों में सूर्यकुमार यादव का बल्ला बिल्कुल खामोश दिखाई दिया था. लेकिन सूर्या ने इसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अब तक सीजन में 13 पारियों में 40.50 के औसत से 486 रन बनाए हैं. सूर्या के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए उनसे इस मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है.
हेनरिक क्लासेन
हैदराबाद टीम के लिए भले ही यह सीजन बेहतर नहीं रहा. लेकिन टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपने प्रदर्शन से जरूर सभी को प्रभावित किया. क्लासेन ने इस सीजन 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 53.75 के औसत से अब तक 430 रन बनाए हैं. क्लासेन ने यह रन लगभग 180 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं.
अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए इस सीजन ओपनिंग में जिम्मेदारी निभाने वाले अभिषेक शर्मा ने अपनी कुछ पारियों से सभी को प्रभावित जरूर किया है. बल्लेबाजी के लिए मुफीद वानखेड़े की पिच पर अभिषेक के बल्ले का कमाल देखने को मिल सकता है. इस सीजन अब तक अभिषेक ने 11 पारियों में 20.55 के औसत से 226 रन बनाए हैं.
पीयूष चावला
मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. चावला ने इस सीजन अब तक खेले 13 मुकाबलों में 19.15 के औसत से 20 विकेट हासिल कर चुके हैं. मुंबई और हैदराबाद के बीच यह मुकाबला दिन के समय खेला जाएगा. ऐसे में स्पिन गेंदबाजी की भूमिका काफी अधिक बढ़ जाती है. इस मैच में भी पीयूष चावला नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं.