IPL 2023: रोहित शर्मा से फैन ने सरेआम मांगा ‘Kiss’, डिमांड देख हिटमैन हुए हैरान, VIDEO VIRAL

आईपीएल 2023 के 69वें मुकाबले में (21 मई) को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया जहा एक फैन उनसे किस मागते नजर आ रहा है.

By Saurav kumar | May 21, 2023 2:36 PM
an image

आईपीएल 2023 के 69वें मुकाबले में (21 मई) को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले मुंबई के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मेल फैन सरेआम रोहित से किस मांगता हुआ नजर आ रहा है. वहीं फैंस को ऐसा करता देख रोहित चौंक जाते हैं.

फैंस की डिमांड देख चौंके रोहित शर्मा

 सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा से एक मेल फैन अपने गाल पर किस करने को कहता है. फैन की इस डिमांड को सुन रोहित शर्मा चौंक जाते हैं. रोहित शर्मा के अब इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिय पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उनके रिएक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


रोहित शर्मा करेंगे हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से धमाका

 गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 का अपना आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. रोहित शर्मा की मुंबई और ऐडन मार्करम की हैदराबाद इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगाएगी.  इस मुकाबले से पहले मुंबई को पिछले मुकाबले में लखनऊ के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हैदराबाद को पिछले मुकाबले आरसीबी के हाथों मात मिली थी. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. वहीं इस मैच में फैंस मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से धमाका देखना चाहते हैं. अगर रोहित इस मुकाबले में अपने बल्ले से आग उगलते हैं तो हैदराबाद के लिए यह मैच जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा.

Also Read: MI vs SRH Dream 11: मुंबई और हैदराबाद के ये खिलाड़ी बनाएंगे करोड़पति! यहा देखें ड्रीम11 की बेस्ट टीम

Exit mobile version