IPL 2023: ‘घर बैठके भी क्या करूंगा..’ 3 साल बाद धमाकेदार वापसी करने पर मोहित शर्मा ने कही ये बात
PBKS vs GT: मोहित शर्मा को पूरे तीन साल बाद IPL मुकाबला खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस की पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई.
IPL 2023, Mohit Sharma Comeback: कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलने के बाद गत चैंपियन गुजरात टाइंटस ने गुरुवार रात को आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को मात देकर जीत की पटरी पर वापसी की. राहुल तेवतिया ने मैच के आखिरी ओवर में चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई. वहीं, इस मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने निर्णायक भूमिका अदा की. मोहित ने चार ओवर में महज 18 रन देकर दो विकेट झटके. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
मोहित ने तीन साल बाद की आईपीएल में धमाकेदार वापसी
मोहित शर्मा, जो एक वक्त टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड का भी अहम हिस्सा रह चुके हैं. 2013 से 2015 के बीच उन्होंने भारतीय टीम के लिए 26 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 8 टी20 इंटरनेशनल भी खेले हैं. उनके नाम कुल 37 इंटरनेशनल विकेट दर्ज है. मोहित का इंटरनेशनल डेब्यू आईपीएल 2013 सीजन में धमाकेदार गेंदबाजी के चलते हुआ था. हालांकि, मोहित को पूरे तीन साल बाद आईपीएल का कोई मैच खेलने का मौका मिला. इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2020 में केवल एक मैच खेला था. यहां से वह कुछ ऐसे बाहर हुए कि अब जाकर उन्हें IPL में किसी टीम की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने का मौका मिला. मोहित के लिए यह ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ अवॉर्ड वाकई बड़े मायने रखता है.
Net bowler of Gujarat in IPL 2022 to Winning the first player of the match award by a Gujarat fast bowler in IPL 2023.
A story to remember – Mohit Sharma. pic.twitter.com/a5ydy6bbWp
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2023
घर बैठकर भी क्या करूंगा: मोहित शर्मा
मैच के बाद मोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में अपनी वापसी का श्रेय गुजरात टाइंटस के मुख्य कोच आशीष नेहरा को दिया. नेहरा की जीटी फ्रेंचाइजी ने अनुभवी तेज गेंदबाज के लिए बोली लगाई थी, जो पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए नेट गेंदबाज के रूप में भी नजर आए थे. अपनी वापसी पर बात करते हुए मोहित ने कहा, ‘कुछ वर्षों के बाद वापसी करने को लेकर उत्साह था, लेकिन घबराहट भी थी. पिछले साल मैंने पीठ की सर्जरी से वापसी करते हुए घरेलू क्रिकेट खेला था. बहुत से लोग नहीं जानते थे कि मैं घरेलू क्रिकेट खेलता हूं. टीम के साथ रहने के लिए आशु पा का फोन आया. मुझे लगा घर बैठकर भी क्या करूंगा. मैंने सोचा कि यह घर पर रहने से बेहतर होगा. नेट बॉलर होना कोई बुरी बात नहीं है. आपको काफी एक्सपोजर देता है. जीटी का माहौल शानदार है.’