IPL 2023: ‘धोनी की कप्तानी में CSK बनेगी चैंपियन या फिर होगा पतन’, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया चौकने वाला बयान

MS Dhoni: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. यह सीजन एमएस धोनी और उनकी CSK के लिए बेहद अहम होने वाला है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हैडन का मानना है कि इस सीजन धोनी या तो चेन्नई टीम को चैंपियन बना देंगे या फिर उनका पतन हो जाएगा.

By Sanjeet Kumar | March 26, 2023 12:39 PM
an image

IPL 2023, CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है. आईपीएल 2023 को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद खास होने वाला है. सीएसके पांचवी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने उतरेगी तो वहीं धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. इस बीच सीएसके टीम से खेल चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. हेडन का मानना है कि इस सीजन धोनी या तो चेन्नई टीम को चैंपियन बना देंगे या फिर उनका पतन हो जाएगा.

सीएसके के पतन होने से कोई नहीं रोक सकता: हेडन

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स में कोई युवा खिलाड़ी नहीं मिलने को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘चेन्नई की टीम के पास थोड़े समय के लिए डैड आर्मी (Dad’s Army) का टैग भी था और टीम ने इस टैग लाइन को स्वीकार भी किया. इस साल भी चेन्नई की टीम कुछ हद तक ऐसी ही नजर आ रही है. एमएस धोनी और अंबाती रायुडू को अब अपनी टीम में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की जरूरत है, जिनमें ना सिर्फ गेंद और बल्ले बल्कि कप्तानी करने का भी दमखम हो. सीएसके के पास धोनी और रायुडू के रूप में अनुभव है, जिससे इस बार भी चैंपियन बनेगी, नहीं तो सीएसके के पतन होने से कोई नहीं रोक सकता है.’

चार बार खिताब जीत चुकी है डैड आर्मी

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले कप्तान धोनी की उम्र जहां 41 साल की है तो वहीं रायुडू 37 साल के हो चुके हैं. इसके अलावा भी कई सीनियर खिलाड़ी इस टीम में मौजूद है. हालांकि, युवाओं का फॉर्मेट कहे जाने वाले टी20 क्रिकेट में डैड आर्मी के धुरंधर ने काफी धमाल मचाया है. जिससे चेन्नई की टीम चार बार आईपीएल खिताब पर कब्जा भी जमा चुकी है. हालांकि, पिछले सीजन सीएसके का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा था. धोनी की टीम 10 टीमों के टूर्नामेंट में नौवें स्थान पर रही. धोनी की टीम आईपीएल 2022 में 10 टीमों में नौवें स्थान पर रही थी.

Also Read: IPL 2023: पहली बार में चैंपियन बनने वाले गुजरात टाइटंस का यह है सबसे मजबूत पक्ष, यहां देखें Full Schedule

बता दें कि आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी. इन दोनों टीमों के बीच आगामी सीजन का पहला मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Exit mobile version