IPL 2023: एमएस धोनी हुए चोटिल, गुजरात टाइटंस से मुकाबले से पहले सीएसके को लगा बड़ा झटका

आईपीएल 2023 की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ 31 मार्च को होने वाली है. लेकिन सीएसके के लिए एक बुरी खबर है कि कप्तान एमएस धोनी चोटिल हो गये हैं. धोनी को अभ्यास के समय बाएं घुटने में चोट लगी है और गुरुवार को उन्होंने प्रैक्टिस भी नहीं की.

By Agency | March 30, 2023 10:20 PM

आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ होने वाला है. लेकिन सीएसके के लिए एक बुरी खबर है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बाएं घुटने की चोट के कारण प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए. गुजरात के खिलाफ मैच से पहले सीएसके की टेंशन बढ़ गयी है. हालांकि टीम के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) काशी विश्वनाथन ने आश्वस्त किया है कि धोनी मैच के दौरान मौजूद रहेंगे.

प्रैक्टिस सेशन में नहीं पहुंचे धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान बाएं घुटने पर चोट लगी थी. उन्होंने गुरुवार को यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी नहीं की. हालांकि काशी विश्वनाथन ने कहा कि धोनी पूरी तरह से फिट हैं. किसी तरह की चिंता की बात नहीं है. अगर चोट के कारण धोनी नहीं खेलते हैं, तो सीएसके डेवोन कॉनवे या अंबाती रायुडू में से किसी एक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंप सकता है. क्योंकि उनके पास कोई विशेषज्ञ विकेटकीपर नहीं है.

Also Read: IPL 2023: धोनी की CSK या रोहित की मुंबई इंडियंस, जानिए कौन है खिताब का प्रबल दावेदार
धोनी का यह हो सकता है आखिरी आईपीएल

धोनी सत्र से पहले काफी अभ्यास करते हैं, लेकिन अपनी ऊर्जा बचाने के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले वह ज्यादा अभ्यास करने से बचते हैं. इस उम्र में खिलाड़ी के जल्दी चोटिल होने की समस्या रहती है ऐसे में धोनी लंबे सत्र को देखते हुए ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे. ऐसे भी कयास लगाये जा रहे हैं कि हो सकता है कि धोनी का एक खिलाड़ी के रूप में यह आखिरी आईपीएल सीजन हो, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महेश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे.

Next Article

Exit mobile version