IPL 2023: हर मैच में खेलने के लिए MS Dhoni को मिलते हैं लाखों रुपये, जानिए आईपीएल में कितनी है उनकी मैच फीस
चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार (06 मई) को आईपीएल 2023 के 49वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. वहीं इस मैच से पहले आज हम आपको महेंद्र सिंह धोनी के मैच फीस के बारे में बताएंगे.
MS Dhoni IPL 2023 Match Fees: चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार (06 मई) को आईपीएल 2023 के 49वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. बतौर कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने सामने होंगे. वहीं इस मैच से पहले आज हम आपको फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी खास बात बताने जा रहे हैं. क्या आपको पता है आईपीएल 2023 में हर मैच के लिए महेंद्र सिंह धोनी को कितनी मैच फीस मिलती है. अगर नहीं, तो आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे.
MS Dhoni को कितनी मिलती है मैच फीस
आईपीएल 2023 के पहले कई खिलाड़ियों की पर बड़ी बोली लगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम ने 12 करोड़ की मोटी रकम देकर उन्हें रिटेन किया है. वहीं आईपीएल लीग में कुल 74 मुकाबले खेले जाते हैं. इस लीग में मौजूद पर 10 टीमों को 14 मैच खेलने हैं. ऐसे में अगर इसे बांटे तो महेंद्र सिंह धोनी को हर मैच के लिए करीब 85.71 लाख रुपये मिलते हैं. धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. कमाने और मैच फीस के मामले में भी वह कई खिलाड़ियों से आगे हैं.
IPL 2023 में जमकर चल रहा है धोनी का बल्ला
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला जमकर चल रहा है. हालांकि उन्हें किसी मैच में बैटिंग के लिए ज्यादा ओवर नहीं मिले हैं. फिर भी धोनी को जो भी मौके मिले हैं उसमें उन्होंने बल्ले से बड़े बड़े शॉट्स लगाए हैं. आईपीएल में धोनी ने 9 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 74 के शानदर औसत और 211 के विस्फोटक स्ट्राइक से 74 रन बनाए हैं. फैंस इस सीजन धोनी के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें लगातार बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने की बात कह रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि धोनी फैंस की यह डिमांड कब पूरी करते हैं.