Loading election data...

IPL 2023: आईपीएल फाइनल नहीं खेलेंगे MS Dhoni! वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गयी है. हालांकि अब फाइनल से पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल फाइनल से बाहर हो सकते हैं.

By Saurav kumar | May 27, 2023 1:41 PM
an image

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गयी है. सीएसके रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी है. हालांकि अब खिताबी भिड़ंत के पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, आईपीएल के फाइनल से फैंस के चहेते और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बाहर हो सकते हैं.

आईपीएल फाइनल से बाहर हो सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी

धोनी के आईपीएल फाइनल से बाहर होने के कारण गुजरात के खिलाफ मैच में घटी एक घटना है. गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान चेन्नई के लिए 16वां ओवर सीएसके के स्टार तेज गेंदबाज मथीसा पाथिराना लेकर आए थे. हालांकि अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया था. दरअसल, पाथिराना इससे पहले बीच मैच के दौरान 9 मिनट के लिए ग्राउंड से बाहर गए थे. वहीं नियम के अनुसार वह तभी गेंदबाजी कर सकते थे जब वह इतना ही वक्त मैदान पर बीता चुके हो पर ऐसा नहीं हुआ था और कप्तान धोनी ने उन्हें गेंदबाजी के लिए बुलाया पर अंपायर ने उन्हें रोक दिया.

https://twitter.com/NihariVsKorma/status/1661235697380990976

अंपायर के रोकने के बाद धोनी और मैदानी अंपायर्स में 5 मिनट तक बहस भी हुई. इस बहस के कारण चेन्नई को अपने पूरे ओवर को खत्म करने में 4 मिनट की देर हुई. इस देर के बाद अब माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर फाइन या उन्हें फाइनल मैच से बैन भी किया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

सुनील गावस्कर भी धोनी से दिखे नाराज

इस पूरी घटना पर कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गावस्कर ने कहा कि ‘आपको अंपयार के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. कई बार अंपयार से अधिक प्रेशर वाल मुकाबले में गलती हो जाती है पर हमें उनके निर्णय का सम्मान करना चाहिए’. आपको बता दें कि सुनील गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स के चेपॉक में खेले गए आखिरी मैच में धोनी से अपनी शर्ट पर ऑटोग्रॉफ भी लिया था.  

Also Read: LSG vs MI Dream11: लखनऊ और मुंबई के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

Exit mobile version