CSK vs KKR: चेपॉक में धोनी को लेकर दिखी ऐसी दीवानगी… कमेंटेटर की आवाज हो गई फेल, वॉल्यूम बढ़ाने की आई नौबत
MS Dhoni: आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में रविवार (14 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, मैच के बाद सीएलके कप्तान एमएस धोनी फैंस के शोर के कारण कमेंटेटर साइमन डोल की आवाज नहीं सुन सके, जिसके बाद उन्हें स्पीकर वॉल्यूम बढाते देखा गया.
CSK vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला रविवार (14 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. सीएसके के पास प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनने का मौका था. लेकिन चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई को केकेआर के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 144 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता टीम ने 4 विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. वहीं, इस हार के वाबजूद सीएसके कप्तान एमएस धोनी मस्ती के मूड में नजर आए.
धोनी ने बढ़ाया स्पीकर का वॉल्यूम
आईपीएल नियम के अनुसार, हारने वाली टीम के कप्तान मैच के ठीक बाद कमेंटेटर से बात करते हैं. इसलिए CSK के कप्तान धोनी ने माइक उठाया और कमेंटेटर साइमन डोल ने अपना पहला सवाल रखा. इस दौरान धोनी मुस्कुराते हुए दिखे. धोनी को देख चेपॉक में मौजूद भीड़ ने इतनी जोर से शोर मचाया कि धोनी को डोल की आवाज सुनाई नहीं दी. फिर धोनी ने स्पीकर के पास जाकर कमेंटेटर की आवाज सुनने की कोशिश की. धोनी स्पीकर का वॉल्यूम बढ़ाते देखे गए. लेकिन वह डोल का एक शब्द भी नहीं सुन सके क्योंकि पूरा स्टेडियम ‘धोनी-धोनी’ के नारे से गूंज रहा था.
MS Dhoni, before post match interview, increasing speaker volume due to loud cheer from crowd at Chepauk.#CSKvsKKR #KKRvsCSK pic.twitter.com/X6kyqjpOzg
— Movie Review Hub 🍿 (@MovieReviewHubs) May 14, 2023
धोनी ने बतायी मैच हारने की वजह
हालांकि, साइमन डोल ने एक बार फिर अपना सवाल दोहराया और इस बार धोनी ने सवाल को अच्छे सुना और जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘हमने दूसरी पारी में जैसी ही पहली गेंद फेंकी हम जानते थे हमें 180 रन बनाने की जरूरत थी. लेकिन उस पिच पर हम 180 रन नहीं बना सके. दूसरी पारी में ओस ने बड़ा अंतर डाला. हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते. परिस्थितियों का खेल पर प्रभाव पड़ा. शिवम दुबे ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं. लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं.’
https://fb.watch/kxzZVwMurZ/
चेन्नई को प्लेऑफ में जाने का इंतजार बढ़ा
कम टोटल होने पर CSK के गेंदबाजों ने बचाव के लिए भरपूर प्रयास किया. केकेआर की टीम ने 5वें ओवर में 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन रिंकू सिंह और नितीश राणा के बीच 99 रनों की अहम साझेदारी हुई. दोनों ने अर्धशतक जड़ा. केकेआर ने बीच के ओवरों में सीएसके के स्पिनरों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की और एक बहुत जरूरी जीत हासिल की. हालांकि, अब चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में जाने का इंतजार बढ़ गया है. उसे अंतिम चार में एंट्री करने के लिए 20 मई को होने वाले अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा.