IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराया, नहीं चला रिंकू सिंह का जादू

IPL 2023: जिस तरीके से गुजरात टाइटन के खिलाफ रिंकू सिंह ने कोलकाता को जीत दिलाई थी. वह ऐतिहासिक थी. लेकिन इस बार रिंकू सिंह का जादू नहीं चला. जिसके कारण कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुम्बई से मैच हार गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2023 9:42 PM
an image

अलीगढ़ . रविवार को वानखेड़े में कोलकाता और मुंबई के बीच में मैच खेला गया. मुंबई ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें आज वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों में 104 रन की तूफानी पारी खेली. आंद्रे रसेल ने भी 11 गेंदों पर 21 रन बनाए. वहीं रिंकू सिंह का जादू नहीं चला. 18 गेंदों में 18 रन बना सके. केवल दो चौके देखने को मिले. वहीं जेनसन की गेंद पर नेहल बढेरा को कैच दे बैठे. मुंबई इंडियंस के ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 186 रन का लक्ष्य 5 विकेट खोकर 17 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. मुंबई और कोलकाता का यह मैच ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा था.

अलीगढ़ के रिंकू सिंह का नहीं चला जादू

हालांकि पिछले तीन मैचों में रिंकू सिंह ने अच्छे रन बनाए और एक ओवर में पांच लगातार छक्के को कोई भूल नहीं सकता. हालांकि इन पांच छक्कों की बदौलत रिंकू सिंह के कैरियर को ऊंचाइयों पर ले गया है. लेकिन, उनसे उम्मीदें भी उनके फैंस को ज्यादा है. रिंकू सिंह का कैरियर इस आईपीएल से परवान पर चढ़ा है. आईपीएल के मैचों में इस बार काफी रोमांच देखने को मिल रहा है. अंतिम ओवर में और अंतिम गेंद से हार-जीत का फैसला हो रहा है.

रिंकू सिंह ने कोलकाता को गुजरात से दिलाई थी जीत

जिस तरीके से गुजरात टाइटन के खिलाफ रिंकू सिंह ने कोलकाता को जीत दिलाई थी. वह ऐतिहासिक थी. हालांकि इससे पहले का मैच हैदराबाद से था, जिसमें कोलकाता को हार मिली थी. इससे पहले के तीन मैचों में रिंकू सिंह ने 33 बॉल में 46 रन, 21 बॉल में 48 रन, 31 बॉल में 58 रन बना चुके हैं. वहीं 13 छक्के और 9 चौके भी जमा चुके हैं. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में रिंकू सिंह ने पहला अर्धशतक भी लगाया था. लेकिन, मैच नहीं जीता पाए थे. हालांकि लोगों का दिल जरूर जीता था. क्रिकेट के मैदान में अब रिंकू सिंह को लोग चौके और छक्के मारते देखना चाहते हैं. लेकिन, रविवार को निराशा देखने को मिली. रिंकू सिंह की टीम को हार मिली.

Also Read: UP Board Result 2023: 27 अप्रैल को जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट!, जानें वायरल अधिसूचना की सच्चाई
पिछले मैचों में रिंकू सिंह ने किया अच्छा प्रदर्शन

अलीगढ़ क्रिकेट क्लब के कोच अजय शर्मा ने बताया कि हार -जीत खेल का हिस्सा है. पिछले मैचों में रिंकू ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हारे हुए मैच को जिता कर रिंकू से अब उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में हर दिन एक जैसा नहीं होता है. अजय ने बताया कि अभी आधे मैच खेलने बाकी है. रिंकू के कोच मसूद अमीनी ने बताया कि रिंकू जल्दी आउट हो गए. क्रिकेट में कभी कोई खिलाड़ी अच्छा कर पाता है और कभी नहीं कर पाता है. हालांकि आखरी के तीन मैचों में रिंकू ने अच्छा परफॉर्मेंस किया. उन्होंने कहा कि निराशा नहीं है. रिंकू आगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

अलीगढ़- आलोक

Next Article

Exit mobile version