IPL 2023 की ऑरेंज और पर्पल कैप पर अब इन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने किया कब्जा, जानिए कौन कौन है रेस में
IPL 2023: आईपीएल 2023 की ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदार रविवार को बदल गए. पहले मैच के बाद पर्पल कैप और दूसरे मैच के बाद ऑरेंज कैप पर भारतीय खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया.
IPL 2023 Orange and Purple cap: आईपीएल 2023 के लिए रविवार (30 अप्रैल) का दिन काफी धमाकेदार रहा. आईपीएल इतिहास के 1000वें मुकाबले के साथ ही डबल हेडर के दोनों मुकाबलों में रोमांचक जंग देखने को मिला. इसके साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर भी बदल गए. पहले मैच के बाद जहां पर्पल कैप का दावेदार बदला तो वहीं दूसरे मैच के बाद ऑरेंज कैप होल्डर एक युवा भारतीय बल्लेबाज बन गया. आईपीएल 2023 में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी भारतीय ही हैं. खास बात यह है कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के जो दावेदार इस समय में वह दोनों अनकैप्ड इंडियन हैं.
यशस्वी जायसवाल के सिर सजी ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप की बात करें तो यह अब राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के सिर पर सज गई है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली और वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए. उन्होंने 9 पारियों में 428 रन बनाए. दूसरे नंबर पर आरसीबी के ओपनर फाफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने अब तक 422 रन बनाए हैं और सीएसके के ओपनर डेवन कॉनवे 414 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज आईपीएल के 16वें सीजन में 400 से ज्यादा रन नहीं बना सका. चौथे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ (354) और पांचवें नंबर पर शुभमन गिल और विराट कोहली हैं, जिन्होंने 333-333 रन बनाए हैं.
.@ybj_19 dons the @aramco Orange cap at the end of Match 4️⃣2️⃣ of #TATAIPL 2023 🙌
Meanwhile Tushar Deshpande is leading the wicket-tally & is the @aramco Purple Cap holder 👏 pic.twitter.com/tAfTU46wXc
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
पर्पल कैप पर तुषार देशपांडे ने किया कब्जा
वहीं, पर्पल कैप की बात करें तो इस पर कब्जा अब चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का है, जिन्होंने 17 विकेट अब तक 9 मैचों में निकाले हैं. पंजाब किंग्स के पेसर अर्शदीप सिंह इस मामले में दूसरे पायदान हैं, जिनके नाम 9 मैचों में 15 विकेट हैं. लिस्ट में तीसरा नाम भारत के ही एक और गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है. वे अब तक 8 मैचों में 14 शिकार कर चुके हैं. इतने ही विकेट गुजरात टाइटन्स के स्पिनर राशिद खान ने चटकाए हैं. पर्पल कैप की रेस में पांचवां नाम आर अश्विन का है, जो अब तक 9 मैचों में 13 सफलताएं राजस्थान रॉयल्स को दिला चुके हैं.