IPL 2023, Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन में अभीतक एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं. खास बात यह है कि इस ग्रैंड लीग की चर्चा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खूब हो रही है. इन्हीं चर्चाओं के बीच पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सैम आयुब ने बड़ा बयान दिया है. आयुब ने कहा कि वह आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलना चाहते हैं.
पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज और पीएसएल के इस सीजन में अपने बल्ले से धमाका करने वाले सैम आयुब ने हाल ही में नादिर अली के पॉडकास्ट में आरसीबी की ओर से खेलना चाहते हैं. इस पॉडकास्ट में आयुब से जब यह पूछा गया कि कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अगर बेहतर होते हैं तो आप आईपीएल की किस टीम के लिए खेलना चाहेंगे. इस सवाल के जवाब में सैम आयुब ने कहा कि ‘मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलना पसंद करूंगा. वहीं उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि उनकी किट बेहद शानदार है और वहां खुद विराट कोहली हैं’.
Pakistan batter Saim Ayub on wishing to play for Royal Challengers Bangalore in the IPL alongside Virat Kohli. #IPL2023
Video credits: Nadir Ali Podcast pic.twitter.com/uNV4M1DPlf
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 9, 2023
सैम आयुब ने कहा कि ‘आईपीएल नाम सुनते ही पहला नाम आरसीबी का आता है. क्योंकि वहां विराट कोहली हैं. आयुब ने कहा कि मैं सिर्फ बैटिंग की वजह से उनका फैन नहीं हूं. मैं उनके एथिक्स का फैन हूं. उन्होंने जो कमबैक किया और यंगस्टर से जिस तरह से लेजेंड का सफर तय किया वह शानदार है. वह दुनिया के सबसे शानदार एथलीट हैं.
आईपीएल का रोमांच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी जमकर छाया हुआ है. फैंस यहां आईपीएल को देखने के लिए अलग-अलग तरह के उपाया लगा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स के ट्वीट वायरल हुए थे जहां उन्हें यह पूछते हुए देखा गया था कि वह आईपीएल को लाइव कहां देख सकते हैं. इन ट्वीट्स से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईपीएल को किस कदर पाकिस्तान में पसंद किया जाता है.
Also Read: IPL: अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में किया नामुमकिन को मुमकिन, शहर में रहा जश्न का माहौल