PBKS vs DC: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 15 रन से हराया, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई टीम!

PBKS vs DC: IPL 2023 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 15 रनों से हराया. पंजाब के लिए लिविंगस्टोन ने 94 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. इसी के साथ पंजाब टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को भी बड़ा झटका लगा है.

By Sanjeet Kumar | May 17, 2023 11:48 PM
an image

PBKS vs DC, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 से हराया. धर्मशाला के स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 214 रनों के लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी. पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टन ने 94 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. इस हार के साथ ही पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है.

शिखर धवन ने बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम का खाता खुलने से पहले ही पारी के दूसरे ओवर में कप्तान शिखर धवन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद नंबर 3 बैटिंग करने आए अथर्व तायडे ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया और पहले 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद पंजाब किंग्स को इस मुकाबले में दूसरा झटका 50 के स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा, जो 19 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के बाद अक्षर पटेल का शिकार बने. इसके बाद अथर्व को लियम लिविंगस्टोन का साथ मिला. दोनों ने मिलकर 10 ओवरों का खेल खत्म होने पर टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे. अथर्व तायडे ने इस मुकाबले में 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

लिविंगस्टोन की खेली 94 रनों की पारी

15 ओवरों के खेल जब खत्म हुआ तो पंजाब का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 128 रन था. इसी बीच अथर्व ने 16वें ओवर की शुरुआत होने से पहले खुद को 55 के निजी स्कोर पर रिटायर आउट कर लिया. अथर्व और लिविंगस्टोन के बीच में तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 78 रनों की साझेदारी हुई. आखिरी 5 ओवरों में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 86 रनों की दरकार थी. इसके बाद लिविंगस्टन और शाहरुख खान के बीच 5वें विकेट के लिए 6 गेंदों में 18 रनों की साझेदारी हुई. शाहरुख खान 3 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 19वें ओवर में पंजाब को लगातार दो झटके लगे और सिर्फ 5 रन ही आए, जिससे आखिरी 6 गेंदों में उन्हें जीत हासिल करने के लिए 33 रन बनाने थे.

आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को चाहिए थे 33 रन

आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 33 रनों की दरकार थी. लिविंगस्टोन की धमाकेदार बल्लेबाजी को देख कर एक वक्त पंजाब की जीत तय लग रही थी, लेकिन टीम आखिरी ओवर में 17 रन ही बना सकी और उसे 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की तरफ से लियम लिविंगस्टोन ने 48 गेंदों में 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. दिल्ली के लिए गेंदबाजी में इशांत शर्मा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 जबकि खलील अहमद और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया.

दिल्ली के लिए रिले रोसौव और पृथ्वी शॉ ने की शानदार बल्लेबाजी

वहीं, इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 94 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. वॉर्नर इस मैच में 31 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रिले रोसौव ने धमाकेदार तरीके से अपनी पारी का आगाज किया और अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों में पूरा किया. रोसौव और पृथ्वी शॉ के बीच में दूसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद रोसौव को फिल सॉल्ट का साथ मिला और दोनों ने आखिरी 5 ओवरों में 65 रनों बनाते हुए टीम का स्कोर 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 213 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. रोसौव 37 गेंदों में 82 जबकि फिल सॉल्ट ने 14 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे.

Also Read: PBKS vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हराया, लिविंगस्टोन की 94 रनों की पारी बेकार

Exit mobile version