PBKS vs DC Weather-Pitch: 10 साल बाद धर्मशाला में खेला जाएगा IPL मैच, जानें कैसी है पिच और मौसम का हाल
PBKS vs DC: पंजाब किंग्स की टीम आज (17 मई) IPL 2023 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. पंजाब को प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखने के लिए दिल्ली को बड़े अंतर से हराना होगा. दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
PBKS vs DC Weather-Pitch report: आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में आज (17 मई) पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह पंजाब किंग्स का समीकरण भी बिगाड़ सकती है. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है. तो आइए मैच से पहले जानते हैं क्या है धर्मशाला की पिच और मौसम का हाल.
पंजाब का खेल बिगाड़ सकती है दिल्ली
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स का यह ग्रुप स्टेज का 13वां मैच है, अभी तक टीम ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं. दिल्ली के 8 अंक हैं और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर है. दिल्ली का काम अब दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने का है. वहीं, पंजाब किंग्स ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमे से 6 मैच जीते हैं. पंजाब के 12 अंक हैं और वह दोनों मैच जीतकर 16 अंक तक पहुंच सकती है. पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, टीम को चाहिए कि वह बड़े अंतर से जीत दर्ज करें ताकि नेट रन रेट भी बेहतर हो.
"We have to play good cricket!" 👊🏻
Batting coach @WasimJaffer14 has a simple message ahead of the home game at Dharamshala. #PBKSvDC #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL pic.twitter.com/InJ7bm4FO8
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 17, 2023
पिच रिपोर्ट
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के पक्ष में होती है. यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम स्कोर बोर्ड पर 170+ लगा सकती है. धर्मशाला में हालांकि लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं माना जाता है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बैटिंग करते नजर आ सकती है. आईपीएल 2023 के आगामी मैचों में बीच के ओवरों में स्पिनर अपनी भूमिका निभा सकते हैं.
10 साल बाद धर्मशाला में खेला जाएगा मैच
पिछली बार इस मैदान पर आईपीएल मैच 2013 में खेला गया था. तब पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने हुई थी. पहली पारी में पंजाब ने 183 रन बनाए और जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 133 रन पर आउट हो गई.
वेदर रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में स्थित ये स्टेडियम पंजाब किंग्स का इस सीजन के लिए दूसरा होम ग्राउंड है. ये खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है जो पहाड़ियों की वादियों के बीच घिरा हुआ है. मैच के दिन यहां का ज्यादातर साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, खेल के दौरान के अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 27 डिग्री रहने के आसार हैं. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है.
कब और कहां देखें लाइव?
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 64वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: PBKS vs DC Dream 11: पंजाब और दिल्ली की ये टीम बनाएगी आपको मालामाल! यहां देखें ड्रीम11 की बेस्ट टीम