14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PBKS vs GT: पंजाब पर रोमांचक जीत के बावजूद कप्तान हार्दिक पांड्या नाखुश, बल्लेबाजों को लगाई फटकार

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के बावजूद कप्तान हार्दिक पंड्या नाखुश नजए. मैच के बाद उन्होंने टीम की बल्लेबाजी पर उठाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.

IPL 2023, PBKS vs GT: आईपीएल 2023 का 18वां मैच गुरुवार रात पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की. पहले खेलते हुए पंजाब ने 8 विकेट पर 153 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने 154 रन का लक्ष्य 4 विकेट खोकर 19.5 ओवर में हासिल कर लिया. यह गुजरात टाइटंस की इस सीजन तीसरी जीत थी. वहीं, इस जीत के बावजूद कप्तान हार्दिक पंड्या नाखुश नजर आए. उन्होंने आखिरी ओवर में जीत मिलने पर टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए.

आखिरी ओवर में मिली रोमांचक जीत

पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के लिए गुजरात को आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी. डेविड मिलर और शुभमन गिल मैदान पर डटे थे और उनकी जीत आसान लग रही थी, लेकिन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुरेन ने आखिरी ओवर में सटीक गेंदबाजी करके गुजरात की जान हलक में अटका दी थी. वहीं, दूसरी गेंद पर कुरेन ने शुभमन गिल को बोल्ड करके गुजरात की जीत मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन राहुल तेवतिया ने एक बार फिर धैर्य का परिचय देते हुए पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा और गुजरात को 6 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी.

मैच अंतिम ओवर तक नहीं जाना चाहिए था: पंड्या

पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइंटस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘हम जिस स्थिति में थे, वहां से इतने करीब पहुंचकर जीत दर्ज करने की प्रशंसा नहीं करूंगा. हम इस मैच से काफी कुछ सीखेंगे. खेल की खूबसूरती यही है कि यह अंतिम ओवर तक खत्म नहीं होता. हम मिडिल ओवर्स में और खतरा उठा सकते थे. मोहित शर्मा और अल्जारी जोसेफ ने अच्छी बॉलिंग की. लेकिन मैच को अंतिम ओवर तक ले जाना मैं उसका बड़ा प्रशंसक नहीं हूं.’

Also Read: KKR vs SRH Playing 11: कोलकाता के सामने होगी हैदराबाद की चुनौती, यहां जानिए प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स
लगातार दूसरी हार के बाद क्या बोले शिखर धवन

वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने लगातार दूसरी हार के बाद कहा, ‘हमने डॉट गेंद अधिक खेलीं, आगे के मैचों में हमें इस पर ध्यान देना होगा. गेंदबाजों पर गर्व है कि छोटे स्कोर के बावजूद मैच अंतिम ओवर तक ले गये.’ लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी करने वाले मोहित शर्मा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें