PBKS vs MI Dream 11: पंजाब और मुंबई के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम

आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में आज (3 मई) पंजाब किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Saurav kumar | May 3, 2023 6:38 PM
an image

Punjab Kings vs Mumbai Indians Dream 11 Team: आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में आज (3 मई) पंजाब किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है. शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था तो वहीं रोहित शर्मा की मुंबई टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. ऐसे में यह मुकाबला टक्कर का होने वाला है. वहीं इस मुकाबले से ठीक पहले आज हम आपको ड्रीम 11 की बेस्ट टीम के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप करोडों रुपये कमा सकते हैं.

पिच रिपोर्ट

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में पेसर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.

कब और कहां देखें मुकाबला?

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 46वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: IPL से संन्यास को लेकर MS Dhoni ने फिर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
मुंबई और पंजाब कि बेस्ट ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर – ईशान किशन

बल्लेबाज – रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिखर धवन, टिम डेविड

ऑलराउंडर – लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, कैमरून ग्रीन

गेंदबाज – कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर

PBKS vs MI की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टन/भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, रिले मेरेडिथ और अरशद खान

डिस्क्लेमर – ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.

Exit mobile version