15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PBKS vs MI: पंजाब या मुंबई किसका पलड़ा है भारी, मैच से पहले यहां जानिए हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में आज (3 मई) पंजाब किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. इस बीच मुकाबले से पहले यहां जानिए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े में कौन आगे है.

Punjab Kings vs Mumbai Indians Head to Head Stats: आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में आज (3 मई) पंजाब किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है. वहीं आईपीएल इतिहास में भी दोनों के बीच बराबरी की टक्कर हमेशा देखने को मिली है. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में किसका पलड़ा भारी यह हम आपको हेड टू हेड आंकड़ों के अनुसार बताएंगे.

हेड टू हेड आंकड़े में पंजाब या मुंबई कौन आगे

आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अभी तक एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच हमेशा फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं. आंकड़े को देखें तो अभी तक पंजाब और मुंबई के बीच इस ग्रैंड लीग में कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 15 मुकाबले पंजाब ने जीते हैं वहीं मुंबई ने भी 15 मुकाबले अपने नाम किया है. ऐसे में आज टक्कर बराबरी की है. किस टीम का पलड़ा भारी रहेगी यह कहना काफी मुश्किल है.  

पिच रिपोर्ट

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में पेसर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.

कब और कहां देखें मुकाबला?

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 46वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

PBKS vs MI की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टन/भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह

 मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, रिले मेरेडिथ और अरशद खान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें