PBKS vs RCB Playing 11: पंजाब और आरसीबी में होगी कड़ी टक्कर, यहां जानिए प्लेइंग 11
आईपीएल के 26वें मुकाबले में (20 अप्रैल) गुरुवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला पंजाब किंग्स के होमग्राउंड पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा.
Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore Playing 11: आईपीएल के 27वें मुकाबले में (20 अप्रैल) गुरुवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला पंजाब किंग्स के होमग्राउंड पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा. एक पंजाब किंग्स ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को मात दी थी. तो वहीं आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला हो सकता है. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए किस प्लेइंग 11 के साथ दोनों टीम उतर सकती है.
पिच रिपोर्ट
पंजाब के आई एस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बरसते हैं और बल्लेबाजों की फुल मौज होती है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में फास्ट बोलर्ड मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
कब और कहां देखें लाइव
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: IPL 2023: PKBS vs RCB मुकाबले से पहले शिखर धवन की चोट ने बढ़ाई पंजाब किंग्स की चिंता, बैंगलोर को जीत की दरकार
पंजाब किंग्स और आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शाहरुख खान, सैम कुरेन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा,
इम्पैक्ट प्लेयर: ऋषि धवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय कुमार, मोहम्मद सिराज , विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज़ अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा