PBKS vs RR, Head To Head Record: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज (19 मई) आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा. एक बार फिर शिखर धवन और संजू सैमसन आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमों का यह इस सीजन आखिरी लीग मुकाबला है. दोनों में से जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखेगी जबकि हार वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. तो चलिए जानते हैं पंजाब बनाम राजस्थान के हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसे हैं और किस टीम का पलड़ा भारी है.
आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें राजस्थान की टीम ने 14 बार जबकि पंजाब की टीम ने 11 बार जीत हासिल की है. दोनों ही टीमों के बीच यह आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार भिड़ंत होगी. पिछले मुकाबले में पंजाब की टीम ने 5 रनों से जीत हासिल की थी. ऐसे में राजस्थान की टीम इस मैच में पंजाब से अपनी हार का बदला लेना चाहेगी. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम इस मैदान पर पहली बार कोई मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. वहीं पंजाब की टीम ने अब तक इस मैदान पर 10 मुकाबले खेले हैं और इसमें से उन्होंने 5 में जीत जबकि 5 में हार का सामना किया है.
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिन गेंदबाजों को भी खूब फायदा मिलता है. बर्फीले पहाड़ों के बीच में बसे इस स्टेडियम में ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना अच्छा फैसला माना जाएगा.
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 66वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.