IPL 2023: सट्टेबाजी के फेर में फंसे रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सौरव गांगुली, बिहार में याचिका दायर
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच जारी है. हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं, बिहार के एक कोर्ट में एक सोशल एक्टिविस्ट ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सौरव गांगुली और अन्य के खिलाफ सेट्टेबाजी को बढ़ावा देने के आरोप में PIL दायर की है.
IPL 2023, Online Gaming dream 11: आईपीएल 2023 का रोमांच दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब हर एक मैच रोमांचक होने लगा है. इन मैचों से फैंस भी समझने लगे हैं कि इस सीजन कौन सी टीम, कौन सा प्लेयर फॉर्म में हैं और किसे अपनी फैंटसी में शामिल करना है या किसे नहीं. किसे कप्तान बनाना है किसे उपकप्तान. आज क्रिकेट और अन्य खेलों में फैंस अपनी फैंटसी टीम भी चुन सकते हैं, जिसमें अलग अलग केटेगरी में कैश इनाम होता है. जीत होती है तो हार का खतरा भी बना रहता है. इस बीच बिहार में एक सोशल एक्टिविस्ट ने सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, एक्टर आमिर खान और अन्य के खिलाफ जनहित याचिका (PIL) दायर की है. एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया है कि ये सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं.
‘ऑनलाइन गेम्स की लत लगा रहे हैं ये खिलाड़ी’
इनसाइडस्पोर्ट पर छपी खबर के मुताबिक, बिहार के एक सोशल एक्टिविस्ट ने चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक पेटिशन में दायर किया है. जिसमें एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया है कि ये खिलाड़ी और कलाकार युवाओं के वर्तमान और भविष्य के साथ खेल रहे हैं. उन्हें ऑनलाइन गेम्स की लत लगा रहे हैं, सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं. आपने देखा होगा कि आईपीएल के बीच में कई ऑनलाइन फैंटसी टीम बनाने की एप के विज्ञापन आते हैं, उनमे बॉलीवुड कलाकार से लेकर खुद क्रिकेटर्स भी शामिल होते हैं.
सट्टेबाजी के लिए बढ़ावा दे रहे हैं क्रिकेटर्स और एक्टर- एक्टिविस्ट
एक्टिविस्ट ने कहा, ‘यह क्रिकेटर्स और कलाकार युवाओं को भटका रहे हैं. उन्हें जुएं में धकेल रहे हैं. यह उनके इनाम दे रहे हैं लेकिन इससे ये लोग सट्टेबाजी के आदि हो रहे रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह कलाकार और क्रिकेटर्स लोगों को ऑनलाइन गेम खेलने के लिए कहते हैं, आईपीएल में टीम बनाने के लिए बोलते हैं. इन लोगों में कई इनाम भी जीतते हैं लेकिन ये लोगों को जुएं में एडिक्ट कर रहा है.’