IPL Points Table 2023: RCB को हराकर KKR ने लगाई लंबी छलांग, जानिए क्या है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
IPL 2023 Points Table: आईपीएल के 9वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी मात देकर प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग छलांग लगाई है. टीम इस जीत के बाद सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि आरसीबी को बड़ा नुकसान हुआ है
IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 के नौंवे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. केकेआर ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में आरसीबी को 81 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. इसी के साथ कोलकाता की टीम प्वाइंट्स में लंबी छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि बैंगलोर की टीम तीसरे नंबर से गिरकर सातवें नंबर पर आ गई है. तो चलिए जानते हैं प्वाइंट्स टेबल क्या है बाकी टीमों का हाल.
तीसरे नंबर पर पहुंची केकेआरडिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर 4 अंक और बेहतर रन रेट के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स हैं, जिसने भी अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. वहीं, नीतीश राणा की कप्तानी में केकेआर ने आरसीबी को 81 रन से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला. आईपीएल के इस सीजन में केकेआर की यह पहली जीत है. इसी के साथ दो में से एक मैच जीतने के बाद 2 अंकों के साथ केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
केकेआर के बाद चौथे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स, 5वें स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स और छठे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. जबकि आरसीबी अब 7वें नंबर पर फिसल गई है. आरसीबी के पास भी 2 अंक है, लेकिन केकेआर के हाथों शर्मनाक हार से उसकी रन रेट बुरी तरह से गिरी है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद तीनों टीमें पहली जीत की तलाश में हैं. दिल्ली 8वें, मुंबई 9वें और हैदराबाद सबसे आखिरी पायदान पर है.
Also Read: IPL 2023, KKR vs RCB: केकेआर ने दर्ज की धमाकेदार जीत, आरसीबी को 81 रन से हरायाआपको बता दें कि आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार टूर्नामेंट नए नियम के साथ पुराने फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप में मैच खेल रही हैं. इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है. इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में बांटा है. हर मैच के साथ टूर्नामेंट और अंक तालिका काफी रोमांचक हो जाएगी. ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 टीम आगे प्लेऑफ खेलेगी जबकि 6 टीमों का खिताब जीतने का सपना टूटेगा.